बदलापुर में बवाल के बाद इंटरनेट सर्विस बंद, जांच के लिए SIT गठित… अब तक क्या-क्या हुआ?

बदलापुर में बवाल के बाद इंटरनेट सर्विस बंद, जांच के लिए SIT गठित… अब तक क्या-क्या हुआ?

बदलापुर के एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने महाराष्ट्र को शर्मसार कर दिया. लोगों में आक्रोश इतना था कि मंगलवार को सब बदलापुर की सड़कों पर उतर आए. ट्रेनें रोक दी गई हैं. इस दौरान बदलापुर रेलवे स्टेशन पर करीब नौ घंटे तक लोग बैठे रहे. अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.

ठाणे के बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला काफी गरमा गया है. पुलिस को मंगलवार शाम बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव भी किया गया, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस हेलमेट पहनकर रेलवे ट्रैक पर उतरी थी. सबसे पहले पुलिस ने वहां से महिलाओं को हटाया. इसके बाद लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया. पुलिस पूरे बदलापुर रेलवे स्टेशन को खाली कराने में कामयाब रही.

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शनकारियों ने करीब नौ घंटे तक ट्रेन सेवा बंद रखी. मंत्री गिरीश महाजन खुद रेलवे स्टेशन आए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया. गिरीश महाजन ने अपील की कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे. इसके बाद आखिरकार पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.

पुलिस के लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारी घायल

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए. कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बदलापुर रेलवे स्टेशन अब छावनी बन गया है. दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस सावधानी बरत रही है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और स्टेशन के बाहर से भीड़ हटा दी है. पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया. गाड़ियों की हलात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारी कितने आक्रामक थे. फिलहाल बदलापुर स्टेशन पर आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पूरा बदलापुर थाना पुलिस छावनी बन गया है.

बदलापुर और अंबरनाथ के बीच यातायात ठप

चूंकि प्रदर्शन के चलते बदलापुर और अंबरनाथ के बीच यातायात ठप हो गया. इसलिए अंबरनाथ और कर्जत के बीच ऊपर और नीचे दोनों मार्गों पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध है. यात्रियों को कल्याण तक निजी वाहन या रिक्शा लेना होगा और फिर कल्याण से CSMT तक यात्रा करनी होगी. मुंबई आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को कर्जत-पनवेल के रास्ते डायवर्ट किया गया है. बदलापुर थाने पर हुए प्रदर्शन का महिला बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है. डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए SIT नियुक्त करने की घोषणा की है.

बदलापुर यौन शोषण मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

  1. बदलापुर (पूर्व) के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में स्कूल की संबंधित प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, बच्चों की देखभाल करने वाले दो नौकरों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
  2. थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज न करने को लेकर पुलिस निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही संस्थान प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
  3. गुस्साई भीड़ ने बदलापुर में रेल रोको प्रदर्शन किया. बीच-बीच में पथराव भी हुआ. नौ घंटे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया.
  4. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में तत्काल मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.
  5. स्कूलों में सखी सावित्री समिति का गठन हुआ है या नहीं, इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित संगठन ने अभिभावकों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है.
  6. ठाणे जिला प्रशासन ने शांति की अपील की है और कहा कि कोई भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में न ले. जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कलेक्टर अशोक शिंगारे खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
  7. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें चार से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
  8. वहीं मनसे नेता राज ठाकरे ने सवाल उठाया है कि पुलिस को मामला दर्ज करने में 12 घंटे क्यों लगे? बदलापुर थाने में हुए आंदोलन को महिला बाल आयोग ने भी संज्ञान में लिया है और आयोग की एक टीम पूछताछ के लिए दिल्ली से बदलापुर आएगी.
  9. डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने मामले में SIT का गठन किया है. वरिष्ठ IPS आरती सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच की जाएगी.
  10. वहीं बदलापुर में जिला पुलिस-प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अफवाह न फैलाई जाए, इसके लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है.