Baglamukhi Jayanti 2023: कौन हैं मां बगलामुखी देवी, जिनके दरबार में बड़े-बड़े नेता लगाते हैं अर्जी

Baglamukhi Jayanti 2023: कौन हैं मां बगलामुखी देवी, जिनके दरबार में बड़े-बड़े नेता लगाते हैं अर्जी

जिस देवी के दरबार में जाने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं लौटता, उस मां बगलामुखी माता की जयंती कब मनाई जाएगी और क्या है उनकी पूजा विधि जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

मां बगलामुखी उन दस महाविद्याओं में से एक हैं, जिन्हें तंत्र से जुड़ी सबसे बड़ी देवी माना गया है. मां बगलामुखी के बारे में मान्यता है कि उनके दरबार में जाने वाले हर छोटे-बड़े व्यक्ति की मनोकामना जरूर पूरी होती है. माता बगुलामुखी को जीत का वरदान दिलाने वाली देवी के रूप में भी पूजा जाता है. यही कारण है कि देश में जहां कहीं भी उनका पावन पीठ है, वहां पर नेतागण जीत का आशीर्वाद पाने के लिए जरूर पहुंचते हैं. जिस मां बगलामुखी की पूजा सभी कष्टों को दूर करके कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है, उनकी जयंती इस साल 29 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. आइए इस दिन की जाने वाली पूजा की विधि और उसका धार्मिक महत्व विस्तार से जानते हैं.

बगलामुखी जयंती का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार मां बगलामुखी जयंती हर साल वैशाख मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 28 अप्रैल 2023, शुक्रवार को पड़ने जा रही है. पंचांग के अनुसार इस दिन माता बगलामुखी की पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त प्रात:काल 11:58 से लेकर दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा. इसके अलावा यदि आप चाहें तो पूर्वाह्न 03:57 से 04:41 बजे भी बगलामुखी की विशेष साधना-आराधना कर सकते हैं.

कैसा है मां बगुलामुखी का स्वरूप

हिंदू मान्यता के अनुसार सभी संकटों से पलक झपकते उबारेन वाली मां बगुलामुखी ने अपने बाएं हाथ से शत्रु की जीभ का अगला हिस्सा और दाएं हाथ में मुद्गर पकड़ा हुआ है. माता का यह दिव्य स्वरूप सभी प्रकार के शत्रु और बाधा से मुक्ति दिलाने वाला है. हिंदू मान्यता के अनुसार माता बगुलामुखी में इतना ज्यादा तेज और बल है कि वे अपने आशीर्वाद से लिखे हुए भाग्य को भी बदल देती हैं.

कैसे करें मां बगलामुखी की पूजा

विजय का वरदान देने वाली मां बगलामुखी की पूजा में पीले रंग का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि जो साधक माता के प्रिय पीले रंग के वस्त्र धारण कर पीले आसन पर बैठकर विधि-विधान से पूजा करता है, उस पर देवी की बहुत जल्दी कृपा बरसती है. ऐसे में इस बगलामुखी जयंती के दिन देवी कृपा पाने के लिए उनके भक्तों को माता को विशेष रूप से एक पीले कपड़े में कुछ फूल-फल आदि के साथ थोड़ी सी हल्दी चढ़ानी चाहिए.

मां बगलामुखी की पूजा का महाउपाय

मान्यता है कि जो भक्त बगलामुखी जयंती के दिन माता को हल्दी की माला अर्पित करके उनके मंत्र ॐ बगलामुखी देव्यै ह्लीं ह्रीं क्लीं शत्रु नाशं कुरु का जप करता है, उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है. पूजा के इस उपाय को करने पर कोर्ट-कचहरी के मामलों में जल्द ही विजय प्राप्त होती है और शत्रुओं का नाश होता है.

ये भी पढ़ें: कब है गंगा सप्तमी और क्या है इसका महत्व, जानने के लिए यहां क्लिक करें

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)