मुंडन कराने आए और गंगा में डूब गए तीन लोग, दो के शव मिले; तीसरे की हो रही तलाश

बलिया में श्रीरामपुर गंगा नदी के घाट पर मुंडन संस्कार में आए तीन लोग नदी में डूब गए. डूबने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. मृतक लड़के की पहचान अंकित वर्मा और लड़कियों की पहचान आस्था राजभर और ख़ुशी राजभर के रूप में हुई है.
बिहार के बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर गंगा नदी के घाट पर मुंडन संस्कार में आए तीन लोग नदी में डूब गए. डुबाने वालों में एक लड़का और दो लड़कियां है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़का और एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं गोताखोरों की मदद से एक लड़की की तलाश की जा रही है. अलग अलग थाना क्षेत्र के दो परिवार मुंडन संस्कार के लिए श्रीरामपुर गंगा नदी के घाट पर गया था.
पुलिस ने बताया कि रविवार को बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर गंगा नदी के घाट पर अलग अलग थाना क्षेत्र से दो परिवार मुंडन संस्कार के लिए आया हुआ था. परिवार के लोग मुंडन संस्कार में लगे हुए थे उसी में से कुछ लोग नदी में स्नान भी कर रहे थे स्नान करने के दौरान ही एक लड़का और दो लड़की अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पुलिस ने बताया कि मृतक लड़के की पहचान अंकित वर्मा और लड़कियों की पहचान आस्था राजभर और ख़ुशी राजभर के रूप में हुई है.
मुंडन संस्कार में होने आए थे शामिल
बीचला घाट पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के छोटका दुबहर गांव के रहने वाला अंकित वर्मा उम्र 17 साल अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने आया था. अंकित नदी में नहाते समय डूब गया. वहीं नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई गाँव से एक परिवार भी मुंडन संस्कार में आया हुआ था, इसमे से दो लड़कियां आस्था राजभर और ख़ुशी राजभर नदी में नहाते समय डूब गई.
एक लड़की की तलाश जारी
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि आस्था राजभर मऊ जिले के मर्यादपुर थाना रामपुर बिलौली की रहने वाली है और अपने बुआ के यहाँ मुंडन संस्कार में शामिल होने आई थी. उन्होंने अंकित और ख़ुशी राजभर का शव बरामद कर लिया गया और एक लड़की की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है.