बलौदा बाजार में तनाव, BJP विधायक का आरोप- रिश्तेदारों को पुलिसवालों ने बेरहमी से पीटा
बलौदा बाजार के सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक के रिश्तेदार भी पिट गए. विधायक के रिश्तेदारों की पिटाई पुलिसकर्मियों ने की. ये सभी विधायक के बेटे की गाड़ी लेकर बलौदा बाजार से लौट रहे थे, तभी आंदोलन में फंस गए. आंदोलन शांत होने के बाद जब लौटने लगे तो पुलिसकर्मियों ने इनकी पिटाई कर दी.
बलौदा बाजार जिले में सतनामी समाज के प्रदर्शन के बीच बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू के रिश्तेदारों की बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पुलिस के 10 जवानों पर लगा है, जो सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. विधायक मोतीलाल साहू ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों की पिटाई के साथ-साथ पुलिस के जवानों ने उनके बेटे की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.
सोमवार को बलौदा बाजार कलेक्टर ऑफिस के बाहर सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर तक तो प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चला, लेकिन शाम होते-होते प्रदर्शन ने उग्र रूप घारण कर लिया. सतनामी समाज के लोगों की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान बैरिकेड़िंग तोड़कर प्रदर्शन कर रहे युवक कलेक्टर ऑफिस में घुस गए और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस तक में आग लगा दी. हालात तनावपूर्ण होते देख आस-पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा.
सतनामी समाज के प्रदर्शन में फंस गए थे विधायक के रिश्तेदार
फिलहाल बलौदा बाजार जिला मुख्यालय सहित शहर भर में धारा 144 लागू कर दी गई है. कलेक्टर के एल चौहान ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. वहीं प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर रायपुर ग्रामीण से बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू के रिश्तेदारों को पीटने का आरोप लगा है. इसकी जानकारी खुद बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने दी. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा है.
10 पुलिस जवानों पर पिटाई का आरोप लगा
विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि बेटे समीर साहू की कार लेकर रिश्तेदार एकलव्य साहू, नीलेश सिन्हा और ड्राइवर बलौदा बाजार निजी काम से गए हुए थे. लौटते वक्त वह सतनामी समाज के आंदोलन में फंस गए. आंदोलन शांत होने के बाद वह तीनों लौट रहे थे, तभी बलौदा बाजार बस स्टैंड के पास 10 पुलिस जवानों ने उनकी गाड़ी को रोक कर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही उनके बेटे समीर साहू की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.