भारत-श्रीलंका हुए बेकार, इंग्लैंड ने फिर किया वार, 6 साल बाद बांग्लादेश की पहली हार

भारत-श्रीलंका हुए बेकार, इंग्लैंड ने फिर किया वार, 6 साल बाद बांग्लादेश की पहली हार

6 साल पहले बांग्लादेश को अपने घर में पिछली बार ODI सीरीज में हार मिली थी और तब ये काम इंग्लैंड ने बटलर की कप्तानी में किया था. अब इस बार भी बटलर की इंग्लिश टीम ने ही इस काम को दोहराया है.

भारत नाकाम रहा, श्रीलंका- वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को भी सफलता नहीं मिली. आखिरकार एक बार फिर इंग्लैंड को ही चुनौती पूरी करनी पड़ी. चुनौती- बांग्लादेश को उसके ही घर में वनडे सीरीज में हराने की. पिछले 6 सालों से बांग्लादेशी टीम अपनी जमीन पर कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी और 2016-17 से शुरू हुआ ये सिलसिला शुक्रवार 3 मार्च 2023 को खत्म हुआ. सिलसिला खत्म किया जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने, जिसने इससे पहले बांग्लादेश में आखिरी सीरीज भी जीती थी. अकेले जेसन रॉय (132) ने जितने रन बनाए, वही दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर साबित हुआ.

मीरपुर में खेला गया दूसरा वनडे मैच बिल्कुल एकतरफा साबित हुए. दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने छोटे स्कोर वाले मैच में कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की थी. तब डेविड मलान ने एक बेहतरीन शतक जमाया था. इस बार मलान तो जल्दी आउट हो गए लेकिन जेसन रॉय (132 रन, 124 गेंद, 18 चौके, 1 छक्का) ने ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया. पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहे रॉय ने करीब 5 हफ्तों के अंदर वनडे में दूसरा शतक ठोका.

ये भी पढ़ेंः करारी हार के बाद टीम इंडिया को लगी फटकार, दो लोगों ने खिलाड़ियों को बुरी तरह उधेड़ा

रॉय का धुआंधार शतक, बटलर-करन भी बरसे

टॉस जीतने के बावजूद बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला कर चौंका दिया. उसने हालांकि 100 रन से पहले ही 3 विकेट भी ले लिए थे. फिर भी उसके लिए राह आसान नहीं थी. पिछले कुछ वक्त से या तो शतक या फिर सस्ते में निपट रहे जेसन रॉय ने इस बार सेंचुरी जमाने की ठानी और सफल हुए. इंग्लिश ओपनर ने 104 गेंदों में अपना 12वां शतक पूरा किया. रॉय ने टीम के कप्तान बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की.

रॉय के आउट होने के बाद बटलर (76) ने भी धुआंधार कुछ बाउंड्री बटोरीं, जबकि अंत में मोईन अली (42) और सैम करन (33 नाबाद) ने बाउंड्रियों की बौछार से रनों की रफ्तार बढाई और टीम को 7 विकेट पर 326 रन तक पहुंचाया.

बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद सबसे सफल साबित हुए. उन्होंने ही 3 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ेंः BAN vs ENG: जेसन रॉय ने मीरपुर में मचाया कोहराम, जड़ा शानदार शतक

करन के किया काम तमाम

आखिरी ओवरों में छक्के बरसाने वाले सैम करन (4/29) ने गेंदबाजी में बांग्लादेश के पहले 3 ओवरों में ही 3 विकेट झटक कर हार की बुनियाद तैयार कर दी. पहले ही ओवर में करन ने लगातार लिट्टन दास और नजमुल हसन शंटो को निपटाया, जबकि तीसरे ओवर में मुशफिकुर रहीम को भी ढेर कर दिया. ऐसे में जिम्मेदारी आई वनडे कप्तान तमीम इकबाल और टेस्ट-टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर.

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दोनों के बीच दरार का खुलासा किया था और ऐसे विवाद के बीच दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी थी. शाकिब (58) और तमीम (35) ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को उबारने की कोशिश भी की.

हालांकि, पहले तमीम और फिर शाकिब के आउट होने के बाद धीरे-धीरे बांग्लादेशी पारी लड़खड़ाने लगी और पूरी टीम 45वें ओवर में सिर्फ 196 रन पर ढेर हो गई और 132 रन से हार गई. पारी के पहले ओवर में विकेट लेने वाले करन ने ही 45वें ओवर में आखिरी विकेट भी लिया. इसके साथ ही 2016-17 में बतौर कार्यवाहक कप्तान बांग्लादेश में ODI सीरीज जीतने वाले बटलर ने पिछले साल पूर्णकालीन कप्तान बनने के बाद अपनी पहली ODI सीरीज जीती.

ये भी पढ़ेंः करियर का 16वां टेस्ट छक्का जड़ पुजारा ने जीते लाख रुपये, अवॉर्ड का तो कभी सोचा तक नहीं