Video: अंधेरे आसमान में ऊंची उठी गेंद, बाउंड्री पर कूद पड़े हसन, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

Video: अंधेरे आसमान में ऊंची उठी गेंद, बाउंड्री पर कूद पड़े हसन, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

कराची के खिलाफ इस्लामाबाद युनाइटेड के हसन अली ने बाउंड्री के पास जबरदस्त अंदाज में गेंद को रोका और टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई.

जब से टी20 क्रिकेट फैला है, सिर्फ ताबड़तोड़ बैटिंग या मिस्ट्री स्पिन बॉलिंग की भरमार ही नहीं बढ़ी है, बल्कि सनसनीखेज कैचों की तादात भी बढ़ गई है. खास तौर पर अलग-अलग टी20 लीग में तो लगभग हर दूसरे मैच में कोई न कोई सांसें थाम देने वाला कैच दिख ही जाता है. इसमें भी बाउंड्री के पास ‘रिले-कैच’ काफी बढ़े हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) इससे कैसे बच सकती है. ऐसा ही एक कैच शुक्रवार 3 मार्च को इस्लामाबाद युनाइटेड के हसन अली और रासी वैन डर डुसैं ने मिलकर किया.

रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में जितनी चर्चा कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम की विस्फोटक पारी ने बटोरी, उतनी ही सुर्खियां हसन अली की हैरतअंगेज फील्डिंग और रिले कैच ने बटोरी. रिले कैच यानी जब एक खिलाड़ी बाउंड्री के पास उछलकर छक्के के लिए जाती हुई गेंद को रोकता है और बाउंड्री के पार गिरने से पहले उसे फेंक देता है और दूसरा फील्डर लपक लेता है.

ये भी पढ़ेंः Steve Smith ने किया वो काम जो रिकी पॉन्टिंग से नहीं हुआ, 1 जीत से ऑस्ट्रेलिया में फूंकी जान

हसन अली की सनसनीखेज डाइव

ये सब हुआ कराची की पारी के 19वें ओवर में, जब इमाद और इरफान खान धुआंधार रन बरसा रहे थे. टॉम करन की पहली ही गेंद को इरफान ने हवा में बेहद ऊंचा उठा दिया. गेंद इतनी ऊंची थी कि लग रहा था या तो बाउंड्री पार हो जाएगी या कैच टपक जाएगा. लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर तैनात हसन अली ने हवा में ऊंचा उछल कर गेंद को रोका और बाउंड्री के पार गिरने से पहले उसे अंदर के लिए फेंक दिया.