बांग्लादेशी सांसद की हत्या की जांच तेज, साजिशकर्ता की तलाश के लिए नेपाल जाएगी CID
बंगाल सीबीआई की टीम बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्या की जांच के लिए नेपाल जाने का प्लान बना रही है. सीआईडी का मुख्य उद्देश्य हत्या के मुख्य संदिग्ध अख्तररुज्जमान का पता लगाना है. पुलिस का कहना है कि मुख्य संदिग्धअनार का बचपन का व्यापारिक साझेदार और दोस्त है. उसने अमेरिकी नागरिकता हासिल कर ली है.
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच को लेकर बंगाल पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. अब बंगाल सीबीआई की टीम हत्या की जांच के लिए नेपाल जाने का प्लान बना रही है. सीआईडी का मुख्य उद्देश्य हत्या के मुख्य संदिग्ध अख्तररुज्जमान का पता लगाना है. पुलिस का कहना है कि मुख्य संदिग्ध अनार का बचपन का व्यापारिक साझेदार और दोस्त है. उसने अमेरिकी नागरिकता हासिल कर ली है. मुख्य संदिग्ध अख्तररुज्जमान कोलकाता के न्यू टाउन के एक फ्लैट में सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के समय कोलकाता में मौजूद था.
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद संदिग्ध नेपाल भाग गया था और वहां से दुबई के रास्ते अमेरिका चला गया था. बांग्लादेश पुलिस ने तीन आरोपी और बंगाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बंगाल पुलिस की ओर से गिरफ्तार व्यक्ति पेशे से कसाई है.
पुलिस को संदेह है कि सियाम नाम का एक व्यक्ति ने सांसद के शव को काटने के लिए कसाई तलाशने में मदद की थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया. वह नेपाल में शरण लिये हुए है.
ये भी पढ़ें
बंगाल सीआईडी जाएगी नेपाल
सीआईडी के अधिकारी का कहना कि बंगाल पुलिस नेपाल जाने के विकल्प पर विचार कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार कसाई का कहना है कि सियाम ने ही उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में प्रवेश करने में उसे मदद दी थी. आरोप है कि उसने ही न्यू टाउन के फ्लैट में रहने में मदद की थी.
पुलिस का दावा है कि न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े एवं बाल बरामद हुए हैं. पुलिस का संदेह है कि न्यूटाउन के फ्लैट में ही बांग्लादेश के सांसद का मर्डर किया गया था. वहां खून के धब्बे मिले थे. फ्लैट में पाए गए रक्त के नमूने का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा. अनार के किसी रिश्तेदार के खून नमूने से उस रक्त के नमूने से मिलान किया जाएगा.
बांग्लादेश पुलिस कोलकाता में कर रही है जांच
बता दें कि ढाका की तीन सदस्यीय टीम बांग्लादेशी सांसद की मौत की जांच के लिए कोलकाता आई हुई है. मोहम्मद हारुन-ओर-रशीद इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. 12 मई को कोलकाता आने के बाद 13 मई को बांग्लादेशी सांसद लापता हो गये थे. उसके बाद उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.