घर से 13 लाख की चोरी कर भागा ‘मास्क मैन’, 250 KM दूर उतारा चेहरे से नकाब, पुलिस ने दबोचा

घर से 13 लाख की चोरी कर भागा ‘मास्क मैन’, 250 KM दूर उतारा चेहरे से नकाब, पुलिस ने दबोचा

बड़वानी जिले में चोरों ने मास्क पहन कर वारदात किया और मास्क पहने पहने ही 250 किमी तक बाइक चलाकर ले गए. वहां जैसे ही इन लोगों ने मास्क उतारा सीसीटीवी कैमरे में नजर आए गए और पहचान भी लिए गए. इनमें से एक चोर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पिछले हफ्ते हुई 13 लाख की चोरी का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कंजर गैंग के एक बदमाश को अरेस्ट किया है. यह वारदात 27-28 अगस्त की रात में अंजाम दिया था और अपनी पहचान छुपाने के लिए करीब ढाई सौ किमी दूर आकर मास्क नहीं उतारा. चूंकि इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए इन चोरों का पीछा कर रही थी, ऐसे में जब इन बदमाशों ने देवास जिले में आकर चेहरे से मास्क हटाया तो सीसीटीवी कैमरे में पहचान लिए गए.

इसके बाद बड़वानी पुलिस ने देवास पुलिस की मदद से दबिश देकर एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इस बदमाश के पास से 75 हजार रुपये और एक बाइक समेत कुछ सामान भी जब्त किए हैं. यह जानकारी बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोद ने दी. उन्होंने बताया कि इन शातिर बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने की भरपूर कोशिश की थी. इन बदमाशों ने मास्क पहन कर ही वारदात किया और इसी मास्क में 250 किमी बाइक चलाकर देवास के साजापुर पहुंचे.

एक बदमाश धरा गया

यहां इन बदमाशों ने जब मास्क हटाया तो सीसीटीवी कैमरे की मदद इनकी पहचान हो गई. इसके बाद बड़वानी पुलिस ने देवास पुलिस को मामला साझा किया और देवास पुलिस की ही मदद से आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई. इस दौरान छह बदमाश तो फरार हो ने में सफल हो गए, लेकिन एक बदमाश धर लिया गया. इस बदमाश से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर पुलिस ने इसके बाद से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 75000 रुपये नगर बरामद कर लिए.

11 लाख की नगदी और जेवर हुए थे चोरी

अब पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है. एसपी पुनीत गेहलोद के मुताबिक यह वारदात कारोबारी अरुण साहू के घर में हुई थी. उनके घर से बदमाशों ने 11 लाख रुपये नगद और दो लाख रुपये से अधिक के जेवर चोरी किए थे. इस वारदात के दौरान अरुण साहू के परिवार के लोग घर में सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी थी. अशंका है कि बदमाशों ने उनके उपर कोई नशीला स्प्रे मार दिया था.

400 सीसीटीवी खंगालने पर हुआ खुलासा

इसकी वजह से वारदात के अगले दिन उनकी नींद भी देर से खुली थी. उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने करीब 400 से अधिक सीसीटीवी खंगाल डाले. इस दौरान दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों में ये बदमाश मास्क में नजर आए, लेकिन जैसे ही पुलिस देवास में साजापुर के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो ये बदमाश बिना मास्क के दिखे. यहीं से इनका क्लोजअप लेकर पहचान कराई गई है.