Begusarai: बच्चों की लड़ाई में महिला की हत्या, खाने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

Begusarai: बच्चों की लड़ाई में महिला की हत्या, खाने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

बेगूसराय में भोज खाने के दौरान दो बच्चे के मामूली झगड़े के विवाद में दबंग पड़ोसी ने एक महिला की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मामला सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 29 की है.

बिहार के बेगुसराय में बच्चों के मामूली विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला को आरोपी ने इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गई. इसके अलावा आरोपी ने महिला के बच्चे को भी काफी मारा जिससे बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. ये पूरी घटना एक भोज में खाना खाने के दौरान दो बच्चों में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई थी.

बेगूसराय में भोज खाने के दौरान दो बच्चे के मामूली झगड़े के विवाद में दबंग पड़ोसी ने एक महिला की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मामला सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 29 की है.

लाठी-डंडों से की पिटाई

मृत महिला की पहचान बाघा वार्ड नंबर 29 के रहने वाले उपेंद्र महतो की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है. इस घटना के बारे में मृतका के पति उपेंद्र महतो ने बताया कि भोज खाने के दौरान दो बच्चों के बीच मामूली रूप से मारपीट हो गई थी. तभी इसकी शिकायत पड़ोसी केशव महतो से कहने के लिए गए तो नाराज होकर केशव महतो ने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उपेंद्र ने आगे बताया कि केशव ने उनकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस पिटाई में उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि उपेंद्र महतो और केशव महतो के बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था. तभी उपेंद्र महतो की पत्नी चिंता केशव महतो से शिकायत करने के लिए गईं. इसी दौरान केशव महतो ने अपने परिवार के साथ मिलकर उपेंद्र महतो की पत्नी और उसके बच्चे के साथ मारपीट की. इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दो बच्चे भी मामूली रूप से इस मारपीट में घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

(रिपोर्ट- बबलू/बेगुसराय)