भोजपुर: सेल्फी के चक्कर में हादसा, गंगा में नहाने गए 4 युवक डूबे; शवों की तलाश जारी

भोजपुर: सेल्फी के चक्कर में हादसा, गंगा में नहाने गए 4 युवक डूबे; शवों की तलाश जारी

भोजपुर जिले के रहने वाले चार युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए. चारों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सभी युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बड़ा खरौनी गांव के रहने वाले हैं. सेल्फी के चक्कर में चारों युवक बह गए. फोटो लेने के चक्कर में ये घटना घटी है. गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में नहाने के लिए कई लोग पहुंचे थे.

बिहार के आरा जिले में बड़ा हादसा हो गया. भोजपुर के शिवपुर घाट पर गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान चार युवक पानी में बह गए. बताया जा रहा है कि सेल्फी के चक्कर में चारों युवक बह गए. फोटो लेने के चक्कर में ये घटना घटी है. गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में नहाने के दौरान चार लोग लापता हो गए. मौके पर एसडीआरएफ की टीमों को रवाना किया गया है. भोजपुर के डीएम राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि है.

कई अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. घटना बहोरनपुर थाना के शिवपुर गंगा घाट की है. दरअसल गंगा दशहरा के दिन रविवार की सुबह सभी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज ओपी के शिवपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे. उसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल चारों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

भोजपुर के रहने वाले थे सभी युवक

भोजपुर जिले के रहने वाले चार युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए. चारों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सभी युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बड़ा खरौनी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, जानकारी के मुताबिक डूबने वालों में बिहिया थाना क्षेत्र के बड़ा खरौनी गांव के निवासी 18 साल के जवाहर गोंड, 18 साल के निशु, 21 साल का दीपू और 18 साल का सोनू यादव है. ये सभी एक दूसरे के दोस्त बताए जा रहे हैं. सभी गांव से एक साथ नहाने के लिए शिवपुर गंगा घाट गए थे. चारों लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज रही हैं.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

वहीं, चश्मदीद सुरेश यादव ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9 बजे गंगा नदी में नहाने के दौरान चार लोग डूब गए. सभी लोगों की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर सुरेश ने बताया कि गंगा नदी में नहाने के दौरान सभी वीडियो, फोटो और रील्स बना रहे थे. उसी दौरान एक युवक गंगा नदी में डूबने लगा, जिसके बाद सभी एक-एक करके एक दूसरे को बचाने की कोशिश में डूब गए. जहां घटना घटी है वहां नदी में ज्यादा गहरा पानी है. इसकी वजह से एक-एक कर सभी गंगा में समा गए. घटना की सूचना के बाद जिले के एसडीएम, एसडीपीओ जगदीशपुर और सांसद सुदामा प्रसाद भी मौके पर पहुंचे है.

युवकों की खोजबीन कर रही है टीमें

वहीं मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि SDRF की टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद थी, लेकिन गंगा घाट पर भीड़ ज्यादा थी. एसडीआरएफ की टीम को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने बचाव का काम शुरू कर दिया, लेकिन गहरे पानी में जाने से चार युवक अभी तक लापता हैं. एनडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया गया है. लगातार हमारी टीम लापता युवकों की खोजबीन कर रही है. अगर शव मिलता है तो मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.

मौके पर पहुंचे सांसद सुदामा प्रसाद

घटना का सूचना मिलने के बाद आरा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने शिवपुर गंगा घाट पहुंचने के बाद लापता युवकों के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बारा खरौनी गांव के रहने चार युवक गंगा दहशरा को लेकर शिवपुर घाट पर नहाने के लिए आए थे. नहाने के दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी की जान चली गई. इस दुख की घड़ी में हम लोग परिवार वालों के साथ हैं. केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि पर्व त्यौहार के मौके पर बड़ी नदियों में काफी संख्या में भीड़ होती है. वैसे नदियों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो साथ ही मृतक के परिवार वालों को बीसबीस लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए.

(रिपोर्ट- विशाल कुमार/भोजपुर)