खत्म होने वाला है इंतजार, UP में इस दिन दस्तक देगा मानसून; पहली बारिश में भीगने को रहें तैयार
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का आलम है. गर्म हवाएं जारी हैं, इनका प्रकोप अभी चार से पांच दिन जारी रहेगा. मौसम विभाग ने जल्द ही मानसून के आने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की माने तो पहले बिहार में आने के बाद मानसून उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगा.
उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण लू की चपेट में है. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. दिन में चलने वाली हीट वेव का असर रात में भी दिखने को मिल रहा है. लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग अभी मानसून के आने में बस थोड़ा वक्त और लगने की बात कह रहा है. चार से पांच दिन गर्मी के भीषण प्रकोप की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन मौसम गर्म बना रहेगा. तापमान अधिकतम 44 से 46 डिग्री और तपती हवाओं के चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप रहेगा. पश्चिमी हवाओं के कारण इन राज्यों में अभी तापमान में लगातार वृद्धि बनी रहेगी. सोमवार यानी 17 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड लू और भीषण गर्मी का असर रहेगा. 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का सितम जारी रहेगा. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में राहत मिलने की उम्मीद है.
यूपी में आने वाला है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, जिन चार से पांच दिनों में उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी से जूंझेगा उस दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. इन दिनों में मानसून बिहार में आगे बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश की ओर आएगा. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून को लेकर अनुकूल स्थितियां बनने लगी हैं. 19 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं, 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
झमाझम मानसून की एंट्री
मानसून ने केरल में दस्तक देने के बाद महाराष्ट्र में जबरदस्त एंट्री की थी. राज्य के मुंबई सहित कई जिलों में बदरा जमकर बरस रहे हैं. मानसूनी बारिश ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात समेत कई प्रदेशों में जारी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई मैदानी राज्य अभी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने जल्द ही यहां भी मानसून आने के साथ राहत की बारिश बरसने की उम्मीद जताई है.