दो साल बाद मां से मिले CM योगी आदित्यनाथ, 30 मिनट तक पास रहे; ऋषिकेश एम्स में हैं भर्ती

दो साल बाद मां से मिले CM योगी आदित्यनाथ, 30 मिनट तक पास रहे; ऋषिकेश एम्स में हैं भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी इस समय उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं. रविवार को सीएम योगी ने एम्स पहुंचकर मां से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी करीब 30 मिनट तक मां के पास रहे और उनसे बातचीत की. साथ ही डॉक्टरों से मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने जिरियाट्रिक वार्ड (वृद्धावस्था वार्ड) में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम योगी अपनी मां के साथ करीब 30 मिनट तक रहे. इस दौरान पास में अपने बेटे को देख सावित्री देवी के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली. इससे पहले 4 मई 2022 को जब सीएम योगी अपने गांव पहुंचे थे, तब मां से उनकी मुलाकात हुई थी.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर बीते शनिवार को एक टेंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मरने वालों में चार उत्तर प्रदेश के भी थे. वहीं सात घायल भी यूपी के अलग-अलग जिलों के थे.

हादसे के तुरंत बाद सीएम योगी ने ‘X’ पर ट्वीट कर दुख जताया था. उन्होंने लिखा था कि, ”उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से मुलाकात की

दूसरे दिन ऋषिकेश एम्स में भर्ती घायलों का हाल जानने के लिए सीएम योगी ऋषिकेश एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. घायलों से मिलने के बाद सीएम योगी ने ‘X’ पर ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना. चिकित्सकों की देख-रेख में सभी घायलों का समुचित उपचार हो रहा है.”

मां के साथ 30 मिनट तक रहे CM योगी

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती अपनी मां सावित्री देवी के पास पहुंचे. वार्ड में करीब 30 मिनट तक वह अपनी मां के साथ रहे. जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ समय से एम्स में सीएम योगी की मां सावित्री का उपचार चल रहा है. इसके लिए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श पर समय-समय पर अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आना पड़ता है. सीएम योगी ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह से अपनी मां के स्वास्थ्य व उपचार संबंधी जानकारी ली. फिर वहां से प्रस्थान कर गए.