Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण में बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर मतदान खत्म, पूर्णिया का क्या रहा हाल?
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर 26 अप्रैल यानि आज वोटिंग जारी है. इनमें तीन सीटें किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीमांचल में आती हैं, वहीं भागलपुर और बांका अंग क्षेत्र में आती हैं. सबसे ज्यादा नजर पूर्णिया सीट पर रहेगी, क्योंकि यहां से पप्पू यादव निर्दलीय ही ताल ठोक रहे हैं. वहीं RJD से बीमा भारती और JDU से संतोष कुशवाहा मैदान में हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
बिहार में शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. बांका में 54 प्रतिशत, भागलपुर में 51 प्रतिशत, किशनगंज में 64 प्रतिशत, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत और कटिहार में 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ.
-
बिहार में शाम 5 बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. यहां शाम पांच बजे तक किशनगंज में 56.12 प्रतिशत, पूर्णिया में 57.14 प्रतिशत, कटिहार में 55.54 प्रतिशत, भागलपुर में 47.26 प्रतिशत और बांका में 49.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी तक कुल मतदान 53.03 प्रतिशत हुआ है.
-
पूर्णिया लोकसभा में कुछ जगहों पर वोटिंग का बहिष्कार
पूर्णिया के अमौर विधानसभा के अढ़ांग पंचायत के सभी बूथ और मछेटा पंचायत के दो बूथ पर अब तक वोट नहीं पड़े हैं. AIMIM विधायक सह कैंडिडेट की वादाखिलाफी का लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि विधायक ने गांव पहुंचने के लिए सड़क निर्माण और बाढ़ से निजात दिलाने के लिए बोल्डर पिचिंग का वादा किया था.
-
पूर्णिया सीट पर सबसे अधिक 46.78 प्रतिशत वोटिंग
बिहार की पांचों लोकसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत की अगर बात की जाए तो दोहपर तीन बजे तक किशनगंज में 45.58%, कटिहार में 46.76%, पूर्णियां में 46.78%, भागलपुर में 39.49% और बांका में 42.89% प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान अभी तक पूर्णिया सीट पर हुआ.
-
कटिहार सीट पर तीन बजे तक 46.76 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. कटिहार लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.76% मतदान हुआ है.
-
दोपहर 1 बजे तक बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 33.08% मतदान
बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी है. यहां की किशनगंज, कटिहार, बांका, पूर्णिया और भागलपुर पर दोपहर 1 बजे तक 33.08% मतदान हुआ है. इनमें किशनगंज लोकसभा सीट पर 34.65%, कटिहार लोकसभा सीट पर 35.37%, पूर्णिया लोकसभा सीट पर 36.59%, भागलपुर लोकसभा सीट पर 30.29% और बांका लोकसभा सीट पर 32.32 फीसदी मतदान हुआ.
-
कटिहार में एक बूथ पर शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन वोट डालने के लिए पहुंचे
लोकतंत्र में मतदान के महत्व और उसके प्रति जज्बे को समझना है तो आप कटिहार की इस तस्वीर को देखिए. शादी के तुरंत बाद नई नवेली दुल्हन श्वेता और उनके पति सुबोध मतदान के लिए पहुंचे. कटिहार रामकंठू महतो मध्य विद्यालय में मतदान करने के बाद श्वेता और उनके पति सुबोध कहते हैं कि मतदान बेहद जरूरी है, इसलिए वह अपनी पत्नी श्वेता के साथ यहां आए हैं.
-
भागलपुर के इस बूथ पर पड़े हैं केवल 8 वोट
बिहार की कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर और किशनगंज में मतदान जारी हैं. कई पोलिंग बूथों पर मतदात जोश में हैं तो कहीं वोटरों में मतदान के प्रति आलस नजर आ रहा है. वहीं, कई जगह मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है. भागलपुर लोकसभा सीट पर चल रहे मतदान के बीच बिहपुर पंचायत हरियों के वार्ड नंबर 3 में चुनाव बहिष्कार किया गया है. बूथ पर अब 8 वोट ही पड़े हैं.
-
सुबह 11 बजे तक कटिहार में सबसे ज्यादा तो बांका में सबसे कम मतदान
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. 11 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत में पूर्णिया में 24.62%, कटिहार में 28.95%, किशनगंज में 21.92%, भागलपुर में 19.31% और बांका लोकसभा में 18% मतदान हो चुका है.
-
किशनगंज लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.45 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां की किशनगंज लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां लोग वोट देने के लिए पोलिंग बूथों पर आ रहे हैं.
-
पूर्णिया लोकसभा सीट: पप्पू यादव ने किया मतदान
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव जारी हैं. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा.
#WATCH पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया। pic.twitter.com/4RIJ1zoSsd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
-
तारिक अहमद बोले, 'कटिहार की जनता भविष्य का फैसला करने जा रही है'
कटिहार लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तारिक अहमद ने मतदान किया है. उन्होंने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि कटिहार की जनता भविष्य का फैसला करने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 का नारा फेल, कार्यकर्ताओं के लिए दिया यह नारा. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. वोटों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
-
सुबह 9 बजे तक पांचों सीटों पर 9.84% मतदान, किशनगंज में धीमी रफ्तार
बिहार की 5 सीटों भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक पांचों सीटों पर 9.84 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें किशनगंज में 7.59%, बांका में 9.5%, भागलपुर में 9%, कटिहार में 13.75% और पूर्णिया में 9.36 प्रतिशत मतदान हो गया है.
-
किशनगंज में 2 ईवीएम खराब, शिकायत के बाद बदली
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. किशनगंज लोकसभा सीट पर 2 ईवीएम में खराबी आई है. यहां के बूथ संख्या 205 और 207 में ईवीएम खराब हुई हैं जिन्हें शिकायत के बाद बदल दिया गया है.
-
बांका लोकसभा सीट: अच्छी संख्या में वोट डालने आ रहे बुजुर्ग मतदाता
बिहार की बांका लोकसभा सीट पर चुनाव जारी है. 1903 पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाता आ रहे हैं. सुबह के वक्त बुजुर्ग मतदाता अच्छी संख्या में वोट डालने के लिए आ रहे हैं. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1856 566 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 79 हजार 126. वहीं, महिला मतदाता 877482 हैं.
-
बांका विधायक ने किया मतदान
बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच बांका में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने जीतारपुर में मतदान किया है. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
-
पूर्णिया लोकसभा: निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा, 'मुझे सबसे आशीर्वाद मिला है'
पूर्णिया लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा है कि मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा, मुझे सबसे आशीर्वाद मिला है.
#WATCH बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा, मुझे सबसे आशीर्वाद मिला। लोगों ने मुझे खत्म करने की, तंग करने की कोशिश की, हमपर दबाव बनाया गया, कल भी हमें मारने की कोशिश की गई... इतनी मानसिक प्रताड़ना हुई लेकिन जनता का आशीर्वाद pic.twitter.com/gWRd8eAFrm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
-
पूर्णिया पर त्रिकोणीय मुकाबला, उत्साहित वोटर कतारों में
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बीमा भारती, जेडीयू की ओर से संतोष कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव एक बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. इस सीट पर मतदाता ज्यादा ही उत्साह में हैं. अपने-अपने प्रत्याशी को वोट देने के लिए वोटर लंबी-लंबी कतार लगाए खड़े हैं.
-
पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव शुरू, वोटरों की उमड़ी भीड़
दूसरे चरण के चुनाव में बिहार की पांच लोकसभा सीटें भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार पर मतदान शुरू हो गया है. सभी सीटों के मतदान केंद्रों पर 7 बजे से पहले ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. वोट देने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. बांका और कटिहार के पोलिंग बूथों पर वोटर कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं.
-
बंगाल और झारखंड के बार्डर सील, सुबह से बूथों पर वोटरों की कतारें
वोटिंग को लेकरभागलपुर और बांका से लगने वाली बंगाल और झारखंड के बार्डर को सील कर दिया गया है. कटिहार में सुबह 6:30 बजे से लोग बूथों पर कतार में लगने लगे हैं. वहीं, बांका के कटोरिया में सुबह से ही भीड़ लगने लगी है.
-
बिहार की इन 5 सीटों पर कितने मतदाता डालेंगे वोट?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच सीटों पर मतदान करने के लिए कुल 93,96,298 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला और 306 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में JDU (जनता दल यूनाइटेड) के पांच, BSP के चार, कांग्रेस के दो और RJD के दो प्रत्याशी शामिल हैं.
-
पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार
पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के तीन प्रत्याशी शामिल हैं.
बिहार में दूसरे चरण में लोकसभा की पांच सीटों के लिए 26 अप्रैल यानि आज वोटिंग जारी है. इन पांच सीटों में भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों में सबसे हॉट सीट पूर्णिया सीट है. यहां से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. बिहार में कांग्रेस का RJD (राष्ट्रीय जनता दल) से गठबंधन है. गठबंधन के तहत यह सीट RJD के कोटे में गई है और बीमा भारती यहां से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं JDU की तरफ से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा मैदान में हैं. पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है.
दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इन सीटों पर सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 11,270 बैलेट यूनिट, 11,238 कंट्रोल यूनिट और 12,447 वीवीपैट की व्यवस्था की गई है.
बिहार की इन 5 सीटों पर कितने मतदाता डालेंगे वोट?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच सीटों पर मतदान करने के लिए कुल 93,96,298 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला और 306 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में JDU (जनता दल यूनाइटेड) के पांच, BSP के चार, कांग्रेस के दो और RJD के दो प्रत्याशी शामिल हैं.
किस सीट से कौन प्रत्याशी मैदान में?
भागलपुर लोकसभा से JDU ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मौका दिया है. बांका लोकसभा सीट से JDU ने अपने मौजूदा सांसद गिरधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनका मुकाबला RJD के जय प्रकाश यादव से है. कटिहार लोकसभा सीट से JDU के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का मुकाबला कांग्रेस के तारिक अनवर से होगा. किशनगंज लोकसभा सीट भी त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद का मुकाबला JDU के मुजाहिद आलम और AIMIM के अख्तरुल ईमान के साथ है. बिहार लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की यहां मिलेगी हर अपडेट...
Published On - Apr 26,2024 5:00 AM