लोकसभा चुनाव के बीच संदेशखाली को NSG बड़ा सर्च ऑपरेशन, बड़ी मात्रा में मिले हथियार-विस्फोटक

लोकसभा चुनाव के बीच संदेशखाली को NSG बड़ा सर्च ऑपरेशन, बड़ी मात्रा में मिले हथियार-विस्फोटक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में बड़ी संख्या में फायर आर्म्स और विस्फोटक मिलने की सूचना है. एनएसजी के कमांडो अत्याधुनिक हथियारों के साथ संदेशखाली पहुंचे हैं और तलाशी ले रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. तब उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और विस्फोटक मिलने की सूचना है. एनएसजी के कमांडो अत्याधुनिक हथियारों के साथ संदेशखाली पहुंचे हैं. उनके साथ बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड भी है. लेकिन संदेशखाली में एनएसजी कमांडो क्यों आये हैं? इसे लेकर काफी चर्चा है. कथित तौर पर संदेशखाली में जहां हथियार रखे गए थे, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी पाए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी का बम निरोधक और खोजी दस्ता विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से इकट्ठा करने, उन्हें सुरक्षित रूप से निर्धारित स्थान पर ले जाने और विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम कर रहा है. इसके लिए रोबोट भी उतारे गए हैं.

संदेशखाली में तलाशी के दौरान मिले विदेशी हथियार