‘पश्चिमी UP मिनी पाकिस्तान बन रहा’… संगीत सोम ने CM योगी से की ये खास अपील
बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि जैसे आज पाकिस्तान भुखमरी की कगार पर खड़ा है, उसी तरह पश्चिमी यूपी को भी बनाने की कोशिश हो रही है. मेरी सरकार से गुजारिश है कि इस पर तत्काल संज्ञान ले.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी को लेकर कहा कि पश्चिमी यूपी, मिनी पाकिस्तान बन रहा है. यहां की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर कंट्रोल नहीं है. पश्चिमी यूपी में पाकिस्तान जैसे हालात बनाने की कोशिश हो रही है. जैसे आज पाकिस्तान भुखमरी की कगार पर खड़ा है, उसी तरह पश्चिमी यूपी को भी बनाने की कोशिश हो रही है. मेरी प्रदेश सरकार से गुजारिश है कि इस पर तत्काल संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करे.
बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि सभी पार्टियां बढ़ती जनसंख्या पर गंभीरता दिखाएं. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चैलेंज किया कि अखिलेश यादव और उनके चेले जिन्नावादी सोच छोड़कर तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें, नहीं तो प्रदेश में बुरा हाल हो जाएगा. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके चेले प्रदेश में जातियों का माहौल बना रहे हैं. पूरे देश-प्रदेश को जातियों के हिसाब से बांटना चाह रहे हैं. यही नहीं अखिलेश यादव प्रदेश में जिन्नावादी सोच बना रहे हैं. इस सोच से हमें सावधान होने की जरूरत है.
पाकिस्तान भुखमरी की कगार में खड़ा- संगीत सोम
बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि आज पाकिस्तान की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सभी पाकिस्तान की स्थिति देख रहे हैं. आज पाकिस्तान भुखमरी की कगार में खड़ा है. वहां लोग भूख से मर रहे हैं. वही हाल यहां पश्चिमी यूपी में भी लोग करना चाहते हैं. पाकिस्तान जैसी स्थिति यहां और देश के अन्य इलाकों में बनाना चाहते हैं. संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर रोक नहीं लग पा रही है. बढ़ती जनसंख्या यहां के लिए चिंता का विषय है.
बता दें कि यूपी की राजनीति में पिछले कई दिनों से जातियों को लेकर नेताओं में बयानबाजी हो रही है.समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में जातिगत उबाल देखा जा रहा है. वहीं अब संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बनने की बात कह कर एक अन्य मुद्दे को हवा दे दी है.