UP PCS में IITian अतुल टॉपर, 25 साल की सौम्या को दूसरा स्थान, पढ़ें उनकी कहानी

UP PCS में IITian अतुल टॉपर, 25 साल की सौम्या को दूसरा स्थान, पढ़ें उनकी कहानी

UPPSC की ओर से यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस रिजल्ट का मामला से इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित था.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से UP PCS 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. इसमें कुल 627 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है. पूर्वा की रहने वाली सौम्या मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, प्रतापगढ़ के ही अमनदीप थर्ड रैंक पर हैं. UPPSC की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट जारी हो गया है.

यूपी पीसीएस परीक्षा के इस रिजल्ट का मामला से इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2021 में शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 1 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था. प्रीलिम्स के रिजल्ट में नियम फॉलो ना करने के आरोप में इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस दर्ज की गई थी. अब हाईकोर्ट के खंडपीठ की मंजूरी के बाद फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है.

UP PCS में प्रतापगढ़ के अतुल

यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. इस परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. अतुल ने अपनी स्कूलिंग इलाहाबाद से की है. 35 वर्षीय अतुल IIT खड़गपुर के छात्र रह चुके हैं.

कॉलेज के बाद प्राइवेट जॉब करते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी की. बता दें कि, साल 2019 में उन्होंने यूपीपीसीएस परीक्षा पास की थी. इसमें ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर अतुल का सेलेक्शन हुआ था. अभी वो बतौर ACF Officer ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस बार अतुल का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.

Up Pcs Topper List

UP PCS 2nd रैंक टॉपर सौम्या

यूपी पीसीएस परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरा नाम उन्नाव जिले के पूर्वा की रहने वाली सौम्या मिश्रा का है. सौम्या मिश्रा की उम्र सिर्फ 25 साल है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से की है. उन्हें 12वीं में 95 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए थे. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भूगोल विषय में दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से किया है.

सौम्या ने पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया है. बता दें कि, UP PCS 2021 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के अनुसार, सौम्या का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.