छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, दिन में 2 जवानों को गोली मारी; रात में एक का गला रेता
राजनांदगांव जिले में सोमवार को एक जांच चौकी के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिससे इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए .
छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के अलग-अलग हमले में तीन जवान शहीद हो गए.दंतेवाड़ा में एक पुलिसकर्मी की नक्सलियों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, राजनांदगांव में नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए.घटना के बाद इलाके में नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
दंतेवाड़ा वाली घटना पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी का नाम राम बट्टी है. वह भाई की शादी में शामिल होने गांव गया था. जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी. इसके बाद अधिकारियों ने उसे चार दिन की छुट्टी प्रदान की थी. वह प्रधान आरक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा था. पुलिसकर्मी पने भाई की शादी में शामिल होने के लिए भैरमगढ़ के कडेनार गांव गया हुआ था. शादी समारोह में रात में नक्सली पहुंचे. उसे घेरकर उसकी हत्या कर दी. पुलिसकर्मी गीदम थाना क्षेत्र के गुमलगु नार का रहनेवाला था.
नक्सली हमले में दो जवान हो गए थे शहीद
इसी बीच, इससे पहले राजनांदगांव जिले में सोमवार को एक जांच चौकी के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिससे इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए . शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम राजेश सिंह राजपूत और अनिल कुमार है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सली हमले के बाद महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पुलिस ने तीनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हमलावर नक्सलियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है.
सात से आठ बजे के बीच नक्सलियों ने किया था हमला
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि बोरतलाव थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़—महाराष्ट्र सीमा पर बने चेक पोस्ट में सुबह सात से आठ बजे के बीच नक्सलियों ने हमला कर दिया. मीणा ने बताया कि बोरतलाव पुलिस शिविर से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित चेक पोस्ट घने जंगलों से गुजरने वाली सड़क पर स्थित है. यह चेक पोस्ट शराब के अवैध परिवहन की जांच के लिए बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों के पास हथियार नहीं थे इसलिए वे जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके और उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे पुलिसकर्मी की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के पास हथियार क्यों नहीं थे, इसकी जांच की जाएगी. घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी.
(भाषा के इनपुट के साथ )