चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, मार गिराए गए 6 माओवादी

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, मार गिराए गए 6 माओवादी

बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई घंटे मुठभेड़ चली. सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया. कई नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि तालपेरू नदी के किनारे नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों को मार गिराया गया. कई नक्सली घायल हो गए. सुरक्षाबलों की टीम में कोबरा 210-205, सीआरपीएफ 229 बटालियन व डीआरजी के जवान शामिल रहे.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कहा कि 2 महिला माओवादी व 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं. कुछ अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के पास से हथियार एवं गोला बारूद व दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है. सुरक्षाबलों की टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है.

नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की थी

साथ ही पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने तीन स्थानीय लोगों की हत्या कर दी थी. 3 ग्रामीणों की हत्या के बाद से सुरक्षाबलों की टीम चिपुरभट्टी इलाके में पहुंची हुई थी. नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी. बुधवार सुबर तालपेरू नदी के पास सुरक्षाबलों की टीमों ने 2 महिला नक्सलियों समेत 6 को मार गिराया.

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में लोकसभा का चुनाव

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली एक बार फिर छत्ततीसगढ़ में अशांति फैलाना चाहते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों की टीम खासा चौकन्नी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान किए जाएंगे. राज्य में चुनाव की तारीख 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई है. 4 जून को एक साथ लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.