J-K: चुनावी मोड में BJP, चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान, सांसद जुगल किशोर शर्मा होंगे अध्यक्ष
लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. वहीं असीम गुप्ता और राजीव जसरोटिया को को संयोजक नामित किया गया है. साथ ही पवन खजूरिया और शौकत गयूर अंद्राबी को चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. इसमें सांसद जुगल किशोर शर्मा को बीजेपी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी कृष्णा रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरूण चुघ और जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की.
इसमें लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. वहीं असीम गुप्ता और राजीव जसरोटिया को को संयोजक नामित किया गया है. साथ ही पवन खजूरिया और शौकत गयूर अंद्राबी को चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
- वहीं प्रिया सेठी को चुनाव कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है. परनीश महाजन, गुलाम नबी नामथली, आदर्श जथियार और रीमा पाधा को सह-प्रभारी चुनाव कार्यालय के रूप में नामित किया गया है. साथ ही अभिजीत सिंह जसरोटिया को प्रभारी कॉल सेंटर, एडवोकेट के रूप में नामित किया गया है. तो वहीं इशांत गुप्ता और वकील. शेख सलमान को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.
- तिलक राज गुप्ता को प्रभारी कार्यालय प्रबंधन और सलिंदर सिंह, रवि बख्शी को सह-प्रभारी कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. प्रदीप महोत्रा को प्रभारी मीडिया विभाग, डॉ. ताहिर चौधरी को एडवोकेट मनोनीत किया गया है. सह-प्रभारी के रूप में साजिद यूसुफ शाह को नामित किया गया है. वहीं सुनील सेठी को प्रभारी मीडिया रिलेशन, अभिजीत जसरोटिया, बलबीर राम रतन और अल्ताफ ठाकुर को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- एडवोकेट राजेश थापा को प्रभारी कानूनी मामले और चुनाव आयोग, एडवोकेट के रूप में नामित किया गया है. साथ ही परिमोक्ष सेठ को सलाहकारतो वहीं नौमान और वकील. सतिंदर सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया.
- रजनीश जैन को लिट्रेचर प्रिंटिंग इचार्ज मनोनीत किया गया है. वहीं पवन शर्मा, डॉ. रफी अहमद और अशोक भट्ट सह-प्रभारी होंगे. संजीव शर्मा को प्रचार सामग्री प्रभारी, साहित्य वितरण प्रमुख और इम्तियाज अहमद डार को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है. नरेश सिंह को प्रभारी वाहन (कार आदि) और इम्तियाज अहमद भट्ट को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है. अरविंद गुप्ता को प्रभारी वाहन (हेलीकॉप्टर, चार्टर्ड फ्लाइट) के रूप में नामित किया गया है.
- दिनेश गुप्ता (पार्षद) प्रभारी राष्ट्रीय यात्रा, विकास भट्टी प्रभारी राज्य दौरे के रूप में, अजय गुप्ता (परगाल) को प्रभारी, एमएम वार और तौहीद बजाज को सह-प्रभारी विशेष दौरा नियुक्त किया गया है. वहीं नितीश महाजन प्रभारी टीवी सलाहकार, चंद्र मोहन गुप्ता प्रभारी एफएम, रेडियो सलाहकार, करण सत शर्मा प्रभारी थिएटर विज्ञापन, ईशांत गुप्ता प्रभारी ओओएच, डिजिटल स्क्रीन, अजय आनंद सह-प्रभारी ओओएच, डिजिटल स्क्रीन और बलबीर राम रतन प्रभारी प्रिंट मीडिया सलाहकार के रूप नियुक्त किए गए हैं.
- अंकुश महाजन प्रभारी वीडियो वैन, आशु महाजन और खालिद बकाल सह-प्रभारी होंगे. चंद्र मोहन गुप्ता प्रभारी संसाधन के रूप में, नारायण सिंह और अनवर खान को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रभात सिंह को प्रभारी लेखा, प्रेम गुप्ता को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. राजीव गुप्ता सीए को प्रभारी सांख्यिकी और डॉ. जहानजैब सिरवाल को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- प्रोफेसर कुलभूषण मोहत्रा डॉक्यूमेंटेशन प्रभारी और प्रेरणा नंदा को सह प्रभारी बनाया गया है. मेनिफेस्टो प्रभारी के रूप में डॉ. निर्मल सिंह, सुनील सेठी, डॉ. दरक्षण अंद्राबी, देवेंदर सिंह राणा को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही आरएस. पठानिया, अभिनव शर्मा, जीएल रैना, सुरिंदर अंबरदार, जावेद काकरू, फारूक रेशी (आरटीडी एसपी) और नाइज़ अंद्राबी को सह-प्रभारी बनाया गया है.
- रजनीश जैन प्रभारी साहित्य तैयारी (हैंडबुक एवं हैंडबिल), पवन शर्मा और शेख बशीर हैंडबुक और हैंडबिल सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. चन्द्र मोहन शर्मा को प्रभारी साहित्य तैयारी (गीत) के रूप में मनोनीत किया गया है.
- इशांत गुप्ता प्रभारी हाई-टेक अभियान और सोशल मीडिया (आईवीआर, एसएमएस, ओवीआर), गौरव बालगोत्रा के प्रभारी वॉट्सएप ग्रुप और सह-प्रभारी के रूप में सतीश जंडियाल को जिम्मेदारी दी गई है. अंकित गुप्ता को फेसबुक और ट्विटर का प्रभारी और साहिल बशीर को सह-प्रभारी बनाया गया है.
- युद्धवीर संब्याल प्रभारी वेबसाइट के रूप में नियुक्त किए गए हैं. रजनी सेठी क्रिएटिव (वीडियो) प्रभारी, अंकित गुप्ता प्रभारी ऑडियो, नितीश महाजन प्रभारी प्रिंट मीडिया और जय देव राजवाल टीवी मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं. अजय वैद प्रभारी होर्डिंग्स डिजाइन और आरिफ राजा को सह प्रभारी बनाया गया है.
- तरूण शर्मा को (नाट मंच) सांस्कृतिक प्रचार (लोकगीत टीम, नुक्कड़ नाटक) को प्रभारी, जबकि कुलबीर चरक और साहिल महाजन को सह प्रभारी बनाया गया है. वेद प्रकाश शर्मा को विशेष संपर्क का प्रभारी और अली मोहम्मद मीर, बिलाल पर्रे, वीनू खन्ना को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- मुनीश खजूरिया प्रभारी प्रवासी श्रमिक समन्वय, अजय गुप्ता, और राहुल कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है. संजय खन्ना प्रभारी प्रोटोकॉल, बावा शर्मा, ईशांत महाजन, गीतांजलि महाजन, मोहम्मद अकील, मुदाबिर बाबा सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
- संजीता डोगरा प्रभारी महिला कार्यकर्ता, तो अनुराधा चरक, नेहा महाजन, रुमैसा वानी और सबा भट्ट को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रभारी युवा कार्यकर्ता के रूप में अरुण प्रभात, सुनील प्रजापति को प्रभारी ओबीसी कार्यकर्ता, नीलम लंगेह प्रभारी एससी कार्यकर्ता, चौ. रोशन हुसैन प्रभारी एसटी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
- बूथ कार्य प्रभारी के रूप में प्रदुमन सिंह, पवन शर्मा, मुदासिर वानी, विकास चौधरी एवं हरिओम शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. सुनील सेठी प्रभारी टॉकिंग पॉइंट्स, डॉ. दरख्शां अंद्राबी, जीएम मीर, अरुण गुप्ता, अरविंद खजूरिया और इंद्रजीत संब्याल सह-प्रभारी के रूप में मनोनित किए गए हैं. पवन शर्मा प्रभारी विस्तारक योजना, राजिंदर सिंह चिब और सज्जाद रैना को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.