दिल्ली से मुंबई जा रहे प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
अकासा एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और सुबह 10:13 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित उतार दिया.
दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयर के प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की खबर मिलने के बाद प्लेन को अहमदाबाद की ओर रूट डायवर्ट किया गया. प्लेन में 186 यात्री सवार हैं. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्लेन को लैंड कराने के बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को उतार दिया गया. मौके पर डॉग स्क्वार्ड की टीम को बुलाकर यात्रियों का सामान चेक किया गया है.
अकासा एयर प्रवक्ता के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले अकासा एयर के विमान QP 1719 में 186 यात्री, 1 शिशु और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद उसको अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इस बीच विमान के कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया. उन्होंने बताया कि विमान को सुबह 10:13 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…