कैप्टन अजय सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, हरियाणा चुनाव के बाद पार्टी में मचा घमासान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पर अन्य पिछड़े वर्ग की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय हुई है और भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही है. नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली है.
हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी नेताओं के बीच आपसी अंतरकलह को हार के लिए जिम्मेदार बताया गया था और पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी हार के कारणों की तहकीकात करेगी.
बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय वाली विधानसभा में भाजपा को 48 सीटें, कांग्रेस को 37 सीटें, आइएनएलडी को दो सीटें और अन्य को तीन सीटें मिली थी. हालांकि चुनाव से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस सत्ता में वापस लौट रही है, लेकिन चुनाव परिणाम में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली थी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.