Chanakya Niti: आर्थिक लाभ के लिए चाणक्य की ये नीतियां हैं रामबाण, होंगी माता लक्ष्मी प्रसन्न
अपनी बौद्धिक शक्ति और नीतियों के लिए आज भी प्रासंगिक माने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने धन लाभ के लिए भी कुछ नीतियां बताई हैं. जीवन में यदि आपको जल्द सफलता चाहिए और खूब पैसा कमाना है तो इन नीतियों को जरूर जानें.
आचार्य चाणक्य का मानना था कि किसी भी व्यक्ति को धनवान बनने के लिए कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. यदि आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो अपने स्वाभाव में से क्रोध और अहंकार को निकाल दें. क्योंकि माता लक्ष्मी उन्ही के पास वास करती हैं जिनमें ये अवगुण न हों.
यदि आप पैसों से तोड़ा भी समर्थ हैं तो कभी भी उसका उपयोग करके दूसरों को हानि नहीं पहुंचाना चाहिए. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. बल्कि अगर आप किसी जरूरतमंद की व्यक्ति करते हैं तो उससे दोगुना लाभ मिलता है आपको.
ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी उस स्थान पर वास करना पसंद करती हैं जहां साफ-सफाई हो. इसलिए यदि आप आर्थिक समपन्नता चाहते हैं तो अपने घर और खुद को भी साफ रखें.
विनम्र स्वाभाव और मीठी बोली व्यक्ति को विपरीत से विपरीत परिस्थिति से भी आसानी से निकाल देती है. ये दोनों गुण मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं. जिनमें ये दोनों गुण होते हैं उनका समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है.