पहले हेल्पर और कुत्ते को निकाला बाहर, फिर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया… छतरपुर पथराव के फरियादी TI ने क्यों किया सुसाइड?

पहले हेल्पर और कुत्ते को निकाला बाहर, फिर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया… छतरपुर पथराव के फरियादी TI ने क्यों किया सुसाइड?

अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले टीआई अरविंद कुजूर छतरपुर कोतवाली में हुए पथराव मामले में मुख्य फरियादी थे. उन्हें पूर्व में दो बार बेहतर पुलिसिंग के लिए केएफ रुस्तमजी सम्मान मिल चुका था.उनकी मौत से जिले के हड़कंप मच गया.

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली में तैनात टीआई ने खुद को अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. वह अगस्त 2024 में छतरपुर कोतवाली में हुए पथराव मामले में मुख्य फरियादी थे. उनके द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. उन्हें मोबाइल फोन पर किसी को खुद को गोली मार लेने की बात कहते सुना गया था. इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को शाम के वक्त पेप्टेक टाउन स्थित किराये के मकान में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने एक दिन पहले ग्वालियर पेशी कराने जाने के लिए 2 दिन की छुट्टी ली थी. इसके बाद गुरुवार की शाम को यह घटना सामने आई है. जानकारी लगते ही डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठे किए गए.

छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे TI अरविंद

अरविंद कुजूर छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले के निवासी थे. टीआई का पेप्टेक टाउन में किराए के मकान में निवास था. वहां एक केयरटेकर प्रदीप अहिरवार भी रहता था. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब 6.40 बजे उन्होंने कमरे को अंदर से लॉक किया और सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जो सिर में दाहिने ओर लगी. उन्होंने घटना से पूर्व घर के हेल्पर और पालतू कुत्ते को भी बाहर कर दिया था. गोली की आवाज सुनते ही हेल्पर प्रदीप घर के अंदर पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी.

पहला फायर हुआ मिस, दूसरा लगा कनपटी पर

इसके बाद पुलिस ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना में जो भी बिंदु सामने आएंगे, उन सभी को जांच में लिया जाएगा. घटना की असल वजह का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में डीआईजी ने कहा है कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला है. टीआई अरविंद कुजूर ने सर्विस रिवाल्वर से सुसाइड किया है. उनका एक फायर मिस हुआ है, दूसरा फायर कनपटी में लगा है. उधर पुलिस के अन्य सूत्रों ने बताया कि टीआई अरविंद पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में रहते थे.

घटना से पहले किया था फोन

घटना से पहले उन्होंने किसी को फोन पर कॉल कर कहा कि वे खुद को गोली मार लेंगे. इसके बाद ही सुसाइड किया है. फिलहाल टीआई का फोन लॉक है. उसकी जांच से ही स्पष्ट हो सकेगा कि उनकी किससे बहस हुई थी. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला को पूछताछ के लिए भी उठाया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. उनकी पत्नी का सागर में निवास है. टीआई कुजूर की पत्नी सागर में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. उनकी दो बेटियां हैं. पुलिस ने घर को सील करते हुए गहनता से जांच शुरू की है. घटना के बाद परिवार को सूचना दी गई.