फिरोजाबाद बस हादसा: छत्तीसगढ़ CM ने घायलों की देखभाल के लिए भेजी विधायकों की टीम

फिरोजाबाद बस हादसा: छत्तीसगढ़ CM ने घायलों की देखभाल के लिए भेजी विधायकों की टीम

मुख्यमंत्री ने बताया हादसे में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुए हादसे में घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एक टीम रवाना किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गई श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह पलट गई थी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत समेत 40 लोग घायल हो गए थे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली से ही घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने और उत्तरप्रदेश सरकार से समन्वय के लिए विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लखनऊ भेजा है. टीम में अन्य विधायकों सहित आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह शामिल हैं.

फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

मुख्यमंत्री ने बताया हादसे में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

दो महिला और एक बच्चे की मौत

दरअसल माता वैष्णो देवी और वृंदावन से दर्शन कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर कोच बस शनिवार को नसीरपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई 20 फीट गहरी खंदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ. हादसे में एक बच्चे और महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान सैफई में दम तोड़ दिया. वहीं 48 श्रद्धालु घायल हैं.