लुधियाना में गाना बजाने को लेकर दो समूहों में झड़प, दो लोग घायल, हिरासत में 7 लोग

पुलिस के अनुसार अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सीसीटीवी और दूसरे वीडियो की मदद से पता लगाया जाए कि घटना कैसे हुई? इसके लिए कौन जिम्मेदार है. पुलिस के अनुसार पूरा ध्यान होली के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का था.
पंजाब के लुधियाना में होली समारोह के दौरान डीजे पर मनपसंद गीत बजवाने को लेकर शुक्रवार शाम दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बिहारी कॉलोनी में हुई और इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि होली के जश्न के दौरान संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच तीखी बहस हुई. यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. एडिशनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर पीएस विर्क ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. उन्होंने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
मुस्लिम समुदाय से कहासुनी
लुधियाना के एडीसीपी पीएस विर्क ने कहा कि एक तरफ मस्जिद है और दूसरी तरफ प्रवासी (दूसरे राज्यों से आए लोग) रहते हैं. वो डीजे बजा रहे थे और प्रवासियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हो गई. उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम सीसीटीवी भी चेक करेंगे.
#WATCH | Ludhiana, Punjab: ADCP Ludhiana PS Virk says, “Today is the festival of Holi and there is a mosque on one side and migrants (from other states) live on the other side. They (people from other states) were playing DJ and there was a verbal spat between migrants (from pic.twitter.com/ncqEoZVaX3
— ANI (@ANI) March 14, 2025
सबूतों से होगी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सीसीटीवी और दूसरे वीडियो की मदद से पता लगाया जाए कि घटना कैसे हुई? इसके लिए कौन जिम्मेदार है. पुलिस के अनुसार अभी पूरा ध्यान होली के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का था. अब जांच के बाद इलेक्ट्रॉनिक एवीडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 13 मार्च को होलिका का दहन पूरे देश में हुआ था. इसके बाद 14 मार्च को रंगोत्सव यानी धुलेटी का पर्व मनाया गया था.