किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी हादसे का शिकार, एयर बैग खुलने से बची जान

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि गाड़ी चलाते वक्त सभी को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर मैं सीट बेल्ट नहीं लगाया होता तो कुछ भी हो सकता था. मैंने और ड्राइवर दोनों ने सीट बेल्ट लगाई थी, तो खरोंच भी नहीं आई.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी मुजफ्फरनगर मीरापुर बायपास के पास हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा चलती गाड़ी के सामने अचानक नील गाय आने से हुआ. हालांकि, इस हादसे में राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक एयर बैग खुलने से राकेश टिकैत बच गए.
इस हादसे के बाद राकेश टिकैत ने बताया कि वो सिसौली में एक कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान आठ बजे के करीब ये घटना हुई. उन्होंने कहा कि ये हादसा अचानक हुआ. जिसके बाद शीशे की तरफ से ही गाड़ी के बाहर निकले.
सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि गाड़ी चलाते वक्त सभी को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर मैं सीट बेल्ट नहीं लगाया होता तो कुछ भी हो सकता था. मैंने और ड्राइवर दोनों ने सीट बेल्ट लगाई थी, तो खरोंच भी नहीं आई. हालांकि पीछे बैठे गनर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी तो उसे चोट आई है. साथ ही राकेश टिकैत ने सभी से हमेशा 100 से नीचे गाड़ी की स्पीड रखने को कहा.
खबर अपडेट हो रही है…