महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बांग्लादेश में फंसे राज्य के विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी वापसी के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने इन विद्यार्थियों को तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. साथ ही उन्हें वहां फंसे विद्यार्थियों की एक सूची भी मुहैया कराई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बांग्लादेश में अशांति के बीच वहां फंसे विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. सीएम ने इन विद्यार्थियों को तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए और उनकी भारत वापसी के संदर्भ में चर्चा की.
बांग्लादेश में अशांति के कारण विदेशी नागरिकों, विशेष रुप से अशांत क्षेत्रों में फंसे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इसी की मद्देनजर सीएम शिंदे ने वहां पर शिक्षा प्राप्त करने गए महाराष्ट्र के विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया.
बांग्लादेश में फंसे विद्यार्थियों का सूचीमंत्रालय को दी गई
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विदेश मंत्रालय से प्रभावित विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करने और तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करने अनुरोध किया है. उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को जरुरत पड़ने पर बांग्लादेश में सेफ स्थान पर स्थानांतरित करने और इनकी सुरक्षित भारत वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी विदेश मंत्रालय से चर्चा की.
साथ ही सीएम ने राज्य के विद्यार्थियों की एक सूची भी विदेश मंत्रालय को मुहैया कराई है.वर्तमान में बांग्लादेश में फंसे विद्यार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उन्हें सहायता मुहैया कराने के लिए विद्यार्थियों की ये सूची विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराई गई. इससे इन विद्यार्थियों से संपर्क करना और सहायता प्रदान करना संभव होगा.
उनकी वतन वापसी के लिए सभी कदम उठाएंगे- CM शिंदे
महाराष्ट सरकार द्वारा बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखने, केंद्रीय अधिकारियों और प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहने के लिए एक दल भी गठित की गई है. बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास से समन्वय के साथ काम किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा सकें.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनकी वतन वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य सरकार प्रभावित विद्यार्थियों के परिवारों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है.’