वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिलेगा इनाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी जिलाधिकारियों को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने वारिस खान के साहसी कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले में ब्यावरा निवासी प्लंबर वारिस खान को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. वारिस खान ने एबी रोड हाईवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाई थी. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से वारिस से बात की और उसकी कुशलक्षेम पूछी.
वासिर खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे. तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई. उन्होंने बिना देरी कर अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक कर के सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav interacted with Waris Khan, who saved the lives of seven people after the car they were travelling in met with an accident in Rajgarh
(Video source – I&PR) https://t.co/mg917S8Ixe pic.twitter.com/HROpS8a1pY
— ANI (@ANI) November 14, 2024
वारिस खान मध्य प्रदेश के गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वारिस खान के इस साहसी कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा काम किया है. मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है. आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए.