दिल्ली को लेकर हमारी कमिटमेंट पूरी होगी… महिलाओं को 2500 रुपए देने पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली को लेकर हमारी कमिटमेंट पूरी होगी… महिलाओं को 2500 रुपए देने पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम पिछले चार दिनों में लगातार बैठकें कर रहे हैं. जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है. जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं.

दिल्ली विधानसभा के सत्र से पहले रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सोमवार से शुरू हो रही विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को लेकर हमारी जो कमिटमेंट है, वह पूरी होगी.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होगा. नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और अध्यक्ष का चुनाव होगा. यह तीन दिनों का सत्र है.

सीएमगुप्ता ने कहा कि तीन दिनों के सत्र के दौरान वे सारे काम, जो दिल्ली के जनता के अधिकार हैं, वहां से शुरुआत होगी. इस सदन में सबसे महत्वपूर्ण बात आने वाली है, पहले ही सदन में सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ने कहा कि एक-एक रुपए का हिसाब जनता को देना होगा. पहला सदन दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा और फिर बार-बार एक ही काम करना चाहूंगी. दिल्ली के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूर्णता खरी और सत प्रतिशत पूरी की जाएगी.

रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले चार दिनों में लगातार बैठकें कर रहे हैं. जो स्थिति सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है. जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं. बहनों के लिए नियमति काम है. जनता के बीच काम लाएंगे और नियमित रूप से लाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में जो-जो काम अधूरे हैं. जनता की अपेक्षा को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही साथ दिल्ली को लूटने का काम किया और ठगने का काम किया और जिस झूठ को प्रचारित करने का काम कर रहे हैं. हमारा काम उनका मुंह बंद करवाएगा.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.