जम्मू: राहुल गांधी के कार्यक्रम से लौट रहे कांग्रेस नेता की सड़क हादसे में मौत

जम्मू: राहुल गांधी के कार्यक्रम से लौट रहे कांग्रेस नेता की सड़क हादसे में मौत

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सिधरा के समीप की है जब पंडित जागती प्रवासी टाउनशिप की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. कश्मीरी प्रवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंडित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कश्मीरी प्रवासियों के मुद्दे उठाते रहते थे.

जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक कार्यक्रम से लौटते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शादी लाल पंडित की गुरुवार शाम यहां एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सिधरा के समीप की है जब पंडित जागती प्रवासी टाउनशिप की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. कश्मीरी प्रवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंडित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कश्मीरी प्रवासियों के मुद्दे उठाते रहते थे.

शादी लाल पंडित की मौत पर एआईसीसी प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद, रमन भल्ला, पूर्व मंत्री योगेश साहनी, पीसीसी माइग्रेंट्स सेल के अध्यक्ष एचएल पंडिता, कमल फोतेदार और कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. चार अक्टूबर को मतगणना होगी. साल 2019 में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया की प्राथमिकता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.

जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए. हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले ऐसा कर दिया जाएगा, लेकिन ठीक है, चुनाव की घोषणा हो चुकी है.उन्होंने कहा कि यह आगे का कदम है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएंगे.

लोगों के साथ बहुत गहरा रिश्ता

राहुल गांधी ने कहा कि उनका जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत गहरा रिश्ता है और यहां आना उनके लिए हमेशा खुशी का विषय होता है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हमेशा उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है. राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को मेरा संदेश है कि हम जिस भी तरह से आपकी मदद कर सकते हैं, उसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है. हम समझते हैं कि आप बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हम हिंसा को खत्म करना चाहते हैं.