Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में अब तक 5 की मौत, 3 गंभीर… DGP ने बताया कैसे हैं हालात?
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. इसकी पुष्टि खुद डीजीपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को की. हल्द्वानी के ताजा हालातों पर जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हिंसा में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. इसकी पुष्टि खुद डीजीपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को की. हल्द्वानी के ताजा हालातों पर जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हिंसा में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 20 की पहचान हुई है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 6 कंपनी पीएसी की तैनाती है. हिंसा में 100 पुलिसकर्मी समेत 139 लोग घायल हैं.
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा की ये घटना हुई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम हिंसाग्रस्त इलाकों पर हेलिकॉप्टर से निगरानी कर रही है. पूरे उत्तराखंड में हाईअलर्ट है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों को शांति एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी लॉन एंड ऑर्डर ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने को कहा है.
हल्द्वानी में कैसे हो गया इतना बड़ा बवाल?
बता दें कि हल्द्वानी उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक नगर है. बीते गुरुवार को हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में नगर निगम ने JCB मशीन लगाकर अवैध मदरसा एवं नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया था. जैसे ही यह जानकारी धर्म विशेष के लोगों को हुई, वह सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे.
खबर अपडेट की जा रही है.