इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है और लेबल अडानी का लगता है: अंबाला में बोले राहुल गांधी

इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है और लेबल अडानी का लगता है: अंबाला में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "ये अग्निवीर योजना नहीं है. आप किसी गलतफहमी में मत रहिए. जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है. ये सीधी सी बात है. जो सामान्य जवान है उसे पूरी जिंदगी पेंशन दी जाएगी. लेकिन जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है उसे पेंशन नहीं मिलेगी. यानी उसके जेब से पैसा छीना गया है."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के अंबाला जिले की नारायणगढ़ में चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ‘अग्निवीर योजना’ देश के जवानों की पेंशन चोरी का नया तरीका है. अग्निवीर योजना से जवानों की जेब से पेंशन छीना गया है, और यह पैसा अडानी की जेब में जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है और लेबल अडानी का लगता है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “खेत खत्म हो गए. किसानों को उनकी उपज का सही रेट नहीं मिलता. फिर आप लोग जाते हो सेना की ओर. आप सोचते हो कि यहां काम नहीं हुआ तो सेना में जाते हैं. वहां सीमा पर खड़े हो जाएंगे. देशभक्ति की आग है और उसे जलाएंगे और वहां खड़े हो जाएंगे. फिर मोदी कहते हैं कि हम वहां से आपकी जेब से पैसे निकालेंगे.”

पेंशन चोरी करने का नया तरीकाः राहुल

उन्होंने कहा, “ये अग्निवीर योजना नहीं है. आप किसी गलतफहमी में मत रहिए. जवानों की पेंशन चोरी करने का यह नया तरीका है. ये सीधी सी बात है. जो सामान्य जवान है उसे पूरी जिंदगी पेंशन दी जाएगी. लेकिन जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है उसे पेंशन नहीं मिलेगी. यानी उसके जेब से पैसा छीना गया है. ये पैसा कहां गया.”

सरकार पर हमला करते हुए कहा, “ये पैसा गया अडानी की जेब में. आप उनकी वेबसाइट पर जाइए और देखिए अडानी डिफेंस. इजराइल की कंपनी है, अमेरिका की कंपनी है. इनका इन कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है. इजराइल की कंपनी हथियार बनाती है, उस पर अडानी की कंपनी का लेबल लगता है. कारतूस बनाती है तो उस पर लेबल लगता है अडानी. फिर देश की सेना अडानी से ये हथियार खरीदती है. मार्जिन अडानी बनाते हैं. उसका आधा राजनीतिक दल को मिल जाता है. मोदी के मार्केटिंग में चला जाता है.”

हरियाणा से परिवर्तन लाएंगेः राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा की सरकार पहला कदम है. यहां हरियाणा की सरकार आएगी तो यहां बदलाव आएगा. लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं. जहां भी मौका मिला जो भी देश को चलाते हैं. खून पसीना से देश को चलाते हैं उनका खाता देखूंगा कि उनका पैसा कहां है.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी और परिवर्तन लाएगी.