दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस और फायर टीम मौके पर

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस और फायर टीम मौके पर

दिल्ली के कनॉट प्लेस में जिस जगह पर लावारिस बैग पड़ा हुआ है. उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है. लावारिस बैग को देखते हुए कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में शनिवार को लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता भी पहुंचने वाला है. एन ब्लॉक में जिस जगह पर लावारिस बैग पड़ा हुआ है, उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट कर दी है. पुलिस टीम ने कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है.

वीकेंड के चलते कनॉट प्लेस में शनिवार को भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली पुलिस और फायर की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस की टीम का कहना है कि जल्द ही बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंचने वाली है. लावारिस बैग को खंगाला जाएगा. यदि उसमें बम होता है तो तुरंत ही डिफ्यूज किया जाएगा.

कल दिल्ली के कई स्थानों पर की गई थी मॉक ड्रिल

शुक्रवार को दिल्ली के संसद भवन, आईजीआई एयरपोर्ट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में मॉक ड्रिल की गई थी. शुक्रवार को ये मॉक ड्रिल दिल्ली पुलिस और एनएसजी की संयुक्त टीम ने की थी. उसके एक दिन बाद यानी शनिवार की दोपहर दिल्ली का हार्ट कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में ही लावारिस बैग मिलने की खबर आ गई. इससे पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है.

दिल्ली के 200 स्कूलों में बम की अफवाह

अभी हाल ही में दिल्ली के लगभग 200 स्कूलों में बम की अफवाह मिली थी. बम की अफवाह मिलने के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी. बड़ी संख्या में बच्चों के गार्जियन भी स्कूल के गेट पर पहुंच गए थे. आनन-फानन में अपने बच्चों को स्कूल से घर ले आए थे. स्कूल में बम की अफवाह से बच्चों में दहशत साफ देखी जा रही थी.