ये डिवाइडर नहीं डेथ सर्टिफिकेट है! भोपाल की सड़क पर L-शेफ में बना दिया,देख लोग डर गए

भोपाल के कोलार क्षेत्र के दानिशकुंज इलाके में सड़क पर एक डिवाइडर बनाया गया था. डिवाइडर सीधा न होकर L शेप में था और इसे पूरा ना बनाकर अधूरा ही छोड़ दिया गया था. जिससे सड़क हादसे होने की संभावना ज्यादा थी. हालांकि विरोध के बाद डिवाइडर को तोड़ दिया गया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फोरलेन सड़क पर बना एक अजीबोगरीब डिवाइडर चर्चा का विषय बन गया है. सड़क पर डिवाइडर बनाया जाता है ताकि, कोई हादसा न हो, लेकिन भोपाल में पीडब्ल्यूडी ने एक सड़क पर अजब-गजब तरीके से डिवाइडर बना दिया. आमतौर पर सीधे बनने वाले डिवाइडर को यहां L-शेप में बनाया गया है. हालांकि विरोध के बाद इसे तोड़कर सीधा कर दिया है.
भोपाल के कोलार क्षेत्र के दानिशकुंज इलाके में सड़क पर एक डिवाइडर बनाया गया था. डिवाइडर सीधा न होकर L शेप में था और इसे पूरा ना बनाकर अधूरा ही छोड़ दिया गया था. जिससे सड़क हादसे होने की संभावना ज्यादा थी. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल राठौर ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से इसकी शिकायत की. जिसके बाद डिवाइडर तोड़ कर सीधा कर दिया गया.
40 करोड़ की लागत से बन रही सड़क
बंसल अस्पताल तिराहे से कोलार रोड स्थित सीआई चौराहे तक 40 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करा रहा है. दानिश चौराहा और सीआई चौराहे के पास कुछ काम होना बाकी है. सीआई चौराहे से कुछ दूर ही हाल ही में डिवाइडर भी बनाया गया है. इस डिवाइडर के आगे करीब 20 मीटर के हिस्से में सड़क नहीं बन सकी. इसके पीछे जमीन अधिग्रहण के मामले में स्टे मिलनाबतायाजारहाहै.
कांग्रेस नेता ने की शिकायत
वहीं कांग्रेस नेता समेत कई लोगों ने डिवाइडर का विरोध किया. जिसके बाद उसे तोड़ दिया गया है. लोगों का कहना था कि इस तरह ते डिवाइडर से ज्यादा दुर्घटनाएं हो सकती हैं. पीडब्लूडी ने विरोध के बाद डिवाइडर को तोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक, डिवाइडर सीधा न होकर L शेप में था और इसे पूरा ना बनाकर अधूरा ही छोड़ दिया गया था. जिससे सड़क हादसे होने की संभावना बढ़ गई थी. कांग्रेस नेता राहुल राठौर ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद डिवाइडर तोड़ दिया गया.