क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 6 महीने से थे सस्पेंड

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 6 महीने से थे सस्पेंड

पुलिस ने इंस्पेक्टर के घर से मोबाइल और कागजात कब्जे में लिए हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा बेंगलुरु में हैं. वह घर पर अकेले ही थे. फिलहाल मोबाइल और कुछ कागजात कब्जे में लिए हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.

क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर ने रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. इन दिनों इंस्पेक्टर छुट्टी पर अपने घर प्रयागराज आए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले दिल्ली में उनकी रीढ़ की हड्डी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था. लेकिन ठीक होने के बाद ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने खुद को खत्म कर लिया.

प्रयागराज के कर्नल गंज थाना क्षेत्र में म्योर रोड पर रहने वाले इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने गोली मारकर जान दे दी. गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर तरुण का शव पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

छह महीने से चल रहे थे सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक गोली रायफल से चली थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक इंस्पेक्टर पिछले छह महीने से सस्पेंड चल रहे थे और वह पिछले चार माह से मेडिकल लीव पर थे. जांच से इस बात की आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि करीब 3 महीने पहले दिल्ली में ही उनकी रीढ़ की हड्डी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था. लेकिन ठीक होने के बाद ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने आत्महत्या कर ली.

घर में नहीं मिला सुसाइड नोट

तरुण पांडे गोंडा के रहने वाले थे, लेकिन उन्होंने एक घर प्रयागराज में भी बना रखा था. उनकी शादी पूनम पांडे से हुई थी. उनका एक बेटा ईशान पांडे और बेटी है. इंस्पेक्टर ने इसी साल मार्च में अपनी बेटी की शादी की थी. वर्तमान में उनकी पत्नी अपने बेटे ईशान के पास बंगलुरु में थीं. रविवार को वह घर पर अकेले थे जब यह वारदात हुई.

मोबाइल और कागजात जब्त

पुलिस ने उनके घर से मोबाइल और कागजात कब्जे में लिए हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा बेंगलुरु में हैं. वह घर पर अकेले ही थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और कुछ कागजात कब्जे में लिए हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.