UP: बेटे को डराया, फिर पिता को किया डिजिटल अरेस्ट… शातिर ठगों ने 50 हजार लूटे

UP: बेटे को डराया, फिर पिता को किया डिजिटल अरेस्ट… शातिर ठगों ने 50 हजार लूटे

यूपी के कानपुर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट करके पैसे ठगने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने पहले बेटे को कॉल करके डराकर उसका फोन बंद करवाया फिर पिता को कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर लिया और 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डिजिटल अरेस्ट कर पहले शातिर ठगों ने बेटे को धमकाया और मोबाइल फोन स्विच ऑफ कराया. इसके बाद पिता को फोन किया और कहा कि तुम्हारा बेटा तस्करी में पकड़ा गया है और ₹50,000 जल्दी भेजो नहीं तो उसे जेल भेज देंगे. 50 मिनट के डिजिटल अरेस्ट में ठगों ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से दो खातों में कुल 50,000 रुपए जमा कराए. जी हां यह वाकया कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र के दुर्गा विहार ताड़ बगिया में रहने वाले कुलदीप के साथ हुआ.

कुलदीप ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. सामने वाले शख्स ने खुद को अकबरपुर पुलिस का दरोगा बताया और बोला कि तुम्हारे खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है. तुम्हारे पिता ने फोन करने को कहा है. तुम अपना फोन बंद कर दो नहीं तो तुम्हारी लोकेशन मिलने पर पुलिस तुमको उठा लेगी. इससे पहले कुलदीप उससे और कुछ पूछ पाता उसने फोन काट दिया है. जिसके बाद कुलदीप डर गए और फोन स्विच ऑफ कर लिया. कुलदीप के पिता अवधेश योगी कानपुर देहात में रहते हैं. कुछ देर बाद ही अवधेश योगी के पास फोन पहुंचा कि तुम्हारा बेटा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है. बिना किसी से बात किए किसी को जानकारी दिए जल्दी से ₹50,000 भेज दो नहीं तो उसे जेल भेज देंगे.

अचानक आए फोन की वजह से अवधेश घबरा गए और उन्होंने अपने बेटे से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. उसका फोन स्विच ऑफ गया जिसकी वजह से वह और घबरा गए. उन्होंने शातिर ठगों के बताए हुए दो अकाउंट नंबर पर 20000 और ₹30000 भेज दिए. करीब 50 मिनट के डिजिटल अरेस्ट में ₹50000 चले जाने की बात उन्हें तब पता चली जब कुछ देर बाद ही अवधेश ने मामले की जानकारी अपने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पिता को देनी चाही. पिता अवधेश सिंह ने बताया कि ठगों ने उन्हें 50 मिनट में कई फोन किए और अलग-अलग तरह से धमकाया.

पैसे ट्रांसफर करने के बाद कुलदीप ने पिता को फोन लगाया और पिता ने कुलदीप को साइबर ठगों के बारे में बताया. मामले में डीपी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार डिजिटल अरेस्ट करके उनसे पैसे ठगे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अवधेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बातचीत के दौरान साइबर ठग की कॉल के साथ ही बैकग्राउंड में एक आवाज लगातार आ रही थी जो कि उनके बेटे की आवाज से मैच कर रही थी. जिसमें बोला जा रहा था कि पापा बचा लीजिए नहीं तो यह लोग हमें जेल भेज देंगे.