फॉरेस्ट टीम पर हमला, रेंज ऑफिस में तोड़फोड़, आरोपियों में 21 महिलाएं और 14 पुरुष
बुरहानपुर एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया हैं, जिसमें 21 महिलाएं और 14 पुरुष हैं. साथ में एक पिकअप वाहन और कुछ माइक भी है, वह भी जप्त कर लिया गया है. फिलहाल लालबाग थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में वनकर्मियों ने चार अतिक्रमणकारियों को पकड़ा था जो कि पौधे को नष्ट कर अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे. इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. लेकिन कार्यालय में पूछताछ के दौरान इनकों छुड़ाने के लिए लगभग 40 की संख्या में महिला औऱ पुरुषों ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ की और महिला वन कर्मियों को डंडे से मारा. इस हमले में कई वनकर्मियों की वर्दी भी फट गई.
वहीं सूचना मिलते ही डीएफओ अनुपम शर्मा, लालबाग और शिकारपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ कर दी है. दोनों ही थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हमलावरों को राउंडअप कर लिया गया है, जिसमें 21 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे पढ़ेंगे बच्चे! स्कूल में प्रिंसिपल लगा रही झाड़ू, बोली-चपरासी तक नहीं
चार लोगों को किया था गिरफ्तार
दरअसल बुरहानपुर फॉरेस्ट रेंज में किये गए पौधरोपण को नुकसान पहुंचाने और अतिक्रमण की नीयत से कुछ लोग पौधों को काट रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग को टीम ने चार लोगों को मौके से अपनी हिरासत में लिया, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. वनकर्मी पूछताछ के लिए इनको रेणुका डिपो स्थित रेंज आफिस लाए थे.
रेंज ऑफिस पर लगभग 40 लोगों ने किया हमला
लेकिन कुछ ही देर में इनको छुड़ाने के लिए डिपो रेंज ऑफिस पर इनके साथी करीब 40 से अधिक की संख्या में पहुंचे और चारों को छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान काफी देर तक वनकर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद चलता रहा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और कार्यालय में भी तोड़फोड़ कर दी.
ये भी पढ़ें: चीन ने गलवान में हमारे सैनिक मारे, वहीं असेंबल हुआ टैबलेट हमें दे रहेकांग्रेस का विरोध
महिला वनकर्मियों की पिटाई
साथ ही वनकर्मियों से मारपीट की गई, जिसमें महिला वनकर्मियों को अधिक शिकार बनाया गया और मारपीट की गई. इतना ही नहीं वनकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएफओ अनुपम शर्मा समेत लालबाग और शिकारपुरा थाने का पूरा पुलिस बल पहुंचा, जो आरोपियों की तलाश में जुट गया है.
21 महिलाएं और 14 पुरुष चिन्हित
इस मामले में बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि जब वनकर्मी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले करने के लिए ले जा रहे थे तो थाडर के कुछ 40 से 50 लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ की और उनको छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया. जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया कि कुछ लोग आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया हैं, जिसमें 21 महिलाएं और 14 पुरुष हैं. साथ में एक पिकअप वाहन और कुछ माइक भी है, वह भी जप्त कर लिया गया है. फिलहाल लालबाग थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.