अवैध संबंधों का शक! ससुरालवालों ने महिला को अर्धनग्न किया, बाइक से बांधा और…
दाहोद जिले में 27 जनवरी को 15 लोगों की भीड़ ने एक महिला को अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया. महिला का पति जेल में है और उसके ससुराल वालों ने अवैध संबंधों के शक में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दाहोद जिले के संजेली तहसील में मानवता को शर्मसार करने वाली भयावह घटना सामने आई है. जहां 15 लोगों की भीड़ ने एक महिला के साथ न केवल अमानवीय व्यवहार किया बल्कि उसे अर्घनग्न करके पूरे गांव में घुमाया. यह घटना 27 जनवरी को हुई और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस बर्बर घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक तहसील के एक गांव में एक महिला पर उसके परिजनों को एक शख्स के साथ अवैध संबंधों का शक था. जिसकी वजह से उसके ससुराल पक्ष के पुरुष और महिलाएं इकट्ठा हुए और उसे बर्बर सजा दी. महिलाओं ने बाइक से उसके हाथ बांधे और बाइक पर बांधकर उसे अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया. तालिबानी सजा से पहले उसके ससुरालवालों ने महिला को उसके घर से घसीटते हुए बाहर निकाला. इस दौरान आरोपियों में 7-8 महिलाएं भी शामिल रहीं. अन्य लोगों ने पहले उसे पीटा और फिर जंजीरों से उसके हाथ बांध दिए. इसके बाद उसे बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया.
बताया जा रहा है कि महिला का पति राजकोट जेल में है. जो एक हत्या के मामले में सजा काट रहा है. पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में ही महिला के पति ने एक शख्स की हत्या कर दी जिस मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है.
महिला के साथ हुई इस बर्बरता के खिलाफ पूरे राज्य भर में गुस्सा फैल गया है. नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है. कांग्रेस नेता जेनी थुम्मार ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह विफलता दिखाई दी है. आप नेता यसुदान गढ़वी ने इस घटना की तुलना मणिपुर में हुई घटना से की है.
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. डीवाईएसपी की ओर से जब घटना का पता चला तब उन्होंने मौके पर जाकर महिला को बचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. महिला के साथ हुई इस अमानवीय हरकत के बाद पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें से 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.