दादी की नजर लंगड़ा आम पर, बदमाशों की उनकी झोली पर… पल भर में उड़ा ले गए पेंशन का पैसा; रोती रही बुजुर्ग

दादी की नजर लंगड़ा आम पर, बदमाशों की उनकी झोली पर… पल भर में उड़ा ले गए पेंशन का पैसा; रोती रही बुजुर्ग

पकड़े गए दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और तीसरा फरार आरोपी हाजीपुर जिले का रहने वाला है. इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि बुजुर्ग महिला से लगभग 24 हजार की लूट हुई है, दो आरोपियों को लोगों ने पुलिस के हवाले किया है. मामले की जांच की जा रही है.

बिहार के दरभंगा में बदमाशों ने बीएसएनएल विभाग से रिटायर्ड महिला की रकम पार कर दी. बुजुर्ग महिला अपने खाते से पेंशन की रकम निकालकर लाई थी. जब वह आम खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची तो तीन बदमाशों ने उनकी पेंशन की रकम को थैले से निकाल लिया. महिला ने शोर मचाया तो भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया.

एक बदमाश रकम लेकर फरार हो गया. भीड़ ने पकड़े गए बदमाशों की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. सरे बाजार बदमाशों के आतंक से लोगों में गुस्सा है. घटना लहेरियासराय थाना इलाके के बाजार की है.

डाकघर से निकाली पेंशन की रकम

जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रैक पाइंट निवासी इन्द्रनारायण ठाकुर की पत्नी सीता देवी बीएसएनएल से तीन वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुई हैं. मंगलवार को वह पेंशन की रकम निकलने लहेरियासराय डाकघर गईं थीं. वहां से उन्होंने अपने खाते से 24 हजार रुपये की निकासी की. रकम को निकालकर अपने झोला में रख लिया. वह डाकघर के बाहर मुख्य सड़क किनारे फलों की दुकान पर आम की खरीदारी करने लगीं. वह वहां लंगडा आम को चुन रहीं थीं.

24 हजार रुपये किए पार

इस दौरान पहले से ही पीछा कर रहे तीन बदमाशो ने मौका पाते ही उनके झोला को ब्लेड से काटकर 24 रुपये निकालकर भागने लगे. महिला को जब बदमाशों पर शक हुआ तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं, तीसरा आरोपी रुपये लेकर भागने में कामयाब हो गया. भीड़ ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की पिटाई लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पुछ्ताछ की.