Nagpur: 300 करोड़ की प्रॉपर्टी, भाड़े के हत्यारे, कार से कुचलवाया… बहू ने कराई ससुर की हत्या
नागपुर में 300 करोड़ की संपत्ति के लालच में एक बहू ने सुपारी देकर अपने ससुर की हत्या करा दी. बहू ने हत्यारों को कार खरीदने के लिए दो लाख रुपए दिए. इसी कार से कुचलकर हत्यारों ने बुजुर्ग को मार डाला. फिलहाल पुलिस ने सुपारी देने वाली बहू सहित दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र के नागपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने ससुर की हत्या इस वजह से करा दी, क्योंकि 300 करोड़ पैतृक संपत्ति में ससुर उसे हिस्सा नहीं दे रहे थे. इसके लिए उसने बकायदा दो सुपारी किलरों से संपर्क किया और एडवांस में दो लाख रुपए दिए. इसी दो लाख रुपए से आरोपियों ने एक कार करीदी और बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. आरोपियों ने हत्या को हादासा दिखाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी पोल खोलकर रख दी.
पुरुषोत्तम पुट्टेवार (80) के पास 300 करोड़ रुपए की पैतृक संपत्ति थी. संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज बहू ने पुरुषोत्तम पुट्टेवार की सुपारी देकर हत्या करा दी. सुपारी किलर्स ने कार से कुचलकर वारदात को अंजाम दिया. इस कार को खरीदने के लिए पुरुषोत्तम पुट्टेवार की बहू ने पैसे दिए थे. अर्चना ने आरोपियों को साफ हिदायत दी थी कि हत्या हादसा ही लगना चाहिए. इसके लिए अर्चना ने एडवांस में दो लाख रुपए भी दिए थे. आरोपी इस हत्या को हादसा दिखाने में कामयाब भी हो चुके थे, लेकिन पुरुषोत्तम पुट्टेवार के भाई ने बहू की पोल खोलकर रख दी.
22 मई को वारदात को दिया गया था अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुपारी किलिंग की घटना 22 मई को नागपुर के मानेवाड़ा चौक के पास हुई थी. 300 करोड़ की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के तहत सुपारी देकर यह हत्या कराई गई. मृतक पुरुषोत्तम पुट्टेवार के परिवार में उनकी पत्नी शकुंतला, बेटा डॉ. मनीष, बहू अर्चना और बेटी योगिता हैं. पुरुषोत्तम पुट्टेवार की पत्नी शकुंतला का ऑपरेशन हुआ था. बेटे मनीष ने मां को देखभाल के लिए अपने पास रखा था. पुरुषोत्तम भी बेटे के पास ही रह रहे थे. बीच-बीच में अपनी बेटी योगिता के यहां आते-जाते थे.
CCTV फुटेज से खुल गई आरोपियों की पोल
इसी बीच 22 मई को बेटी योगिता के घर जाते समय पुरुषोत्तम पुट्टेवार को एक कार ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसी बीच मृतक पुरुषोत्तम के भाई ने आला अधिकारियों से मिलकर हत्या किए जाने की आशंका जताई. अजनी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की. पुरुषोत्तम पुट्टेवार के करीबी लोगों से पूछताछ की गई. इसमें बेटे डॉ. मनीष के ड्राइवर सार्थक बागडे की भूमिका संदिग्ध पाई गई.
पुलिस ने आरोपी बहू अर्चना को गिरफ्तार किया
जब सार्थक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके दो मित्र सचिन धार्मिक और नीरज निनावे का नाम सामने आया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम पुट्टेवार की हत्या उनकी बहू अर्चना ने सुपारी देकर कराई है. इसके लिए दो लाख रुपए एडवांस में दिए गए थे. उसी से कार खरीदकर पुरुषोत्तम पुट्टेवार को कुचला गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य संदिग्ध लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.