Delhi Election Result 2025 in Hindi LIVE: दिल्ली में आया पहला रुझान, बीजेपी आगे

Delhi Assembly Election Result 2025 LIVE Counting and Updates in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2020 की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम है. चुनाव के नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आज टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए. सबसे पहले अपडेट आपको यहीं पर मिलेगा.
LIVE NEWS & UPDATES
-
Delhi Election Counting Begins: दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आने वाला है. इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन निराशजन कहा जा रहा है.
-
Delhi Key Constituencies Result: दिल्ली की मुख्य सीटों का रिजल्ट यहां देखें
- नई दिल्ली: आप के अरविंद केजरीवाल भाजपा के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबले है.
- कालकाजी: आप की आतिशी, कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के बीच कड़ी टक्कर है.
- जंगपुरा: आप ने वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया को मैदान में उतारा है, जो भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
- मालवीय नगर: दो बार के विजेता आप के सोमनाथ भारती का मुकाबला भाजपा के सतीश उपाध्याय और कांग्रेस के जितेंद्र कुमार कोचर से है.
- ओखला: दो बार के विजेता आप के अमानतुल्ला खान का मुकाबला कांग्रेस की अरीबा खान, बीजेपी की फिरदोस आलम और एआईएमआईएम की शिफा उर रहमान से है.
- पटपड़गंज: आप के अवध ओझा का मुकाबला कांग्रेस के अनिल कुमार से है.
-
Kalkaji Seat results 2025: ये चुनाव सामान्य नहीं थे, बुराई के खिलाफ लड़ाई थी- आतिशी
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा, “ये चुनाव सामान्य नहीं थे. यह बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई थी, गुंडागर्दी के खिलाफ काम की लड़ाई थी. मुझे यकीन है कि कालकाजी और दिल्ली के लोग अच्छाई और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे.”
-
Delhi Election Results 2025: मतगणना केंद्र लाए गए बैलेट पेपर, थोड़ी में गिनती होगी शुरू
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होने वाली है. इस बीच बैलेट पेपर मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र, महारानी बाग में लाए गए हैं.
#WATCH | Postal ballots are being brought to the Meerabai DSEU counting centre, Maharani Bagh as counting of votes for #DelhiElection2025 to begin at 8 am pic.twitter.com/mpZEXSJ9oq
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
Delhi Assembly Election Results: थोड़ी देर में दिल्ली चुनाव के वोटों की गिनती
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जल्द ही शुरू होने वाली है. आप तीसरी बार लगातार जीत की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा दो दशक से अधिक समय बाद राजधानी में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. बुधवार को जारी एग्जिट पोल में भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दिया है, लेकिन आप नेताओं ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए उन्हें खारिज कर दिया, जहां उनके प्रदर्शन को कम करके आंका गया था. उन्हें एक और कार्यकाल मिलने का भरोसा है.
-
Delhi Key Seats Result: दिल्ली की मुख्य सीटों का रिजल्ट
- नई दिल्ली सीटः अरविंद केजरीवाल (आप), प्रवेश वर्मा (भाजपा), संदीप दीक्षित (कांग्रेस)
- कालकाजी: आतिशी (आप), रमेश बिधूड़ी (भाजपा), अलका लांबा (कांग्रेस)
- जंगपुरा: मनीष सिसौदिया (आप), तरविंदर सिंह मारवाह (भाजपा), फरहाद सूरी (कांग्रेस)
- मालवीय नगर: सोमनाथ भारती (आप), सतीश उपाध्याय (भाजपा), जितेंद्र कुमार कोचर (कांग्रेस)
- ओखला: अमानतुल्ला खान (आप), फिरदोस आलम (भाजपा), अरीबा खान (कांग्रेस), शिफा उर रहमान (एआईएमआईएम)
-
Moti Nagar Seat Result: 27 साल बाद आज दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी- हरीश खुराना
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, “जिस तरह से लोगों से हमें प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे न केवल मोती नगर बल्कि पूरी दिल्ली में बीजेपी 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. लोग समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन उनके सवालों का जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा था. उनकी कोशिशें विफल हो गई हैं. आज 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी.”
#WATCH | Delhi: BJP candidate from Moti Nagar constituency Harish Khurana says, “The way we are getting the response from the people, not just in Motinagar but, in the entire Delhi the BJP is going to win with than 50 seats… The people were facing issues… But instead of pic.twitter.com/4Vvm4oOS45
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
Delhi Chunav Natije: AAP को मिलेंगी 40-45 सीटें- सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आप को सत्ता से हटाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सरकार बनाएगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.”
-
Greater Kailash Seat Result: नतीजों से पहले सौरभ भारद्वाज ने की पूजा
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#DelhiElections2025 | AAP candidate from Greater Kailash Assembly seat, Saurabh Bharadwaj offers prayers at a temple, ahead of election results today pic.twitter.com/A0rzR25slH
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
दिल्ली में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी- दिया कुमारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, “बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.
-
Malviya Nagar Seat Result: दिल्ली में भी कमल खिलेगा- सतीश उपाध्याय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, ”जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी कमल खिलेगा. आप के लिए कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों का मूड दिखाते हैं.”
-
Kalkaji Election Results: दिल्ली में बदलाव होने जा रहा है- अलका लांबा
मतगणना से पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा: “मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली बदलाव चाहती है और यह बदलाव आज होने जा रहा है. कांग्रेस 10 साल पहले रुके विकास कार्यों को फिर से शुरू करना चाहती है.”
VIDEO | Delhi Election Results 2025: Ahead of counting of votes, Congress leader Alka Lamba (@LambaAlka) says: “I am very confident that Delhi wants change, and this change is going to happen today. Congress wants to resume work on development that stopped 10 years ago…” pic.twitter.com/E7x7PMfxM4
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
-
Delhi Election Results: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज होने जा रही है इसलिए वोटों की गिनती के बीच केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग कैंपस में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी है.
#WATCH | Delhi | Security heightened at the counting centre as the counting of votes for #DelhiAssemblyElection2025 is going to be conducted on 8th February. Visuals from a counting centre in Meerabai DSEU Maharani Bagh Campus. pic.twitter.com/8KP1kOq1SQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
Delhi Assembly Election Results: बहुमत के लिए कितनी चाहिए सीटें?
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत स्थापित करने के लिए किसी राजनीतिक दल को 36 सीटों की आवश्यकता होती है. अनुमानों से पता चलता है कि भाजपा, जो 1998 से दिल्ली में सत्ता में नहीं है, संभवतः प्रमुख पार्टी के रूप में उभरेगी, जबकि AAP में काफी गिरावट आने का अनुमान है. 2013 तक 15 वर्षों तक दिल्ली पर शासन करने के बाद कांग्रेस पार्टी पिछले दो चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन से उबरने का लक्ष्य रखती है, जहां उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.
-
New Delhi Seat Result: गठबंधन पर हाईकमान करेगा फैसला- संदीप दीक्षित
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित हैं, “गठबंधन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह हाईकमान का फैसला है. मतगणना होने दीजिए.”
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, “I have no idea about the alliance. It is the decision of the high command. Let the counting of the votes happen.” pic.twitter.com/yXNDzByIkQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
Jangpura Seat Result: आप सरकार बनेगी- मनीष सिसोदिया का दावा
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा है, “हमें पूरा भरोसा है कि (आप) सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए अभी बहुत काम करना है.”
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia says, “We are confident that the (AAP) government will be formed. We have to do a lot more work for Delhi and the education of children.” pic.twitter.com/UeGwscsh7Q
— ANI (@ANI) February 8, 2025
-
Delhi Chunav Result: बीजेपी ने 68 सीटों पर लड़ा है चुनाव
दिल्ली के नतीजों के रुझानों से दोपहर 1 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगले पांच साल तक कौन शासन करेगा. आप और कांग्रेस ने सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और दो सीटें अपने सहयोगियों जनता दल (यूनाइटेड) और लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी. कुल मिलाकर, 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें 603 पुरुष, 95 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे. 5 फरवरी को 15,614,000 रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 9,451,997 मतदाताओं ने मतदान किया तथा कुल मतदान प्रतिशत 60.5% रहा.
-
Delhi Election Results: दिल्ली में बीजेपी बनाम आप, 8 बजे से वोटों की गिनती
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनावी मुकाबले का नतीजा कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आप और 1998 से विपक्ष में रही भाजपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस एक या दो अप्रत्याशित नतीजों के साथ इस दौड़ को बदल सकती है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान सुबह 9:30 बजे तक आने की उम्मीद है.
-
Delhi Election Result 2025: नतीजों से पहले दिल्ली विधानसभा भंग
दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने 7 फरवरी को विधानसभा को भंग करने से संबंधित अधिसूचना जारी की. आज दिल्ली विधानसभा के नतीजों को घोषित किया जाएगा.
Delhi Assembly Election Result 2025 in Hindi LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में बीजेपी और आप दोनों ने जीते के दावे किए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, दिल्ली के नतीजों से पहले विधानसभा भंग कर दी गई है. हम आपको दिल्ली की सभी 70 सीटों का हर समीकरण बताएंगे.
दिल्ली में इस बार 2020 के मुकाबले 2 फीसदी कम वोटिंग हुई है. चुनाव में 60.92 फीसदी महिलाओं ने वोट किया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP को बहुमत मिलता दिखाया गया. अगर उसकी वापसी होती है तो भगवा पार्टी की 27 साल बाद सरकार बनेगी और AAP की जीत हुई तो चौथी बार सरकार बनेगी.
राजनीतिक दलों ने इन मुद्दों पर लड़ा चुनाव
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत बीजेपी ने एलजी से की और एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए. राजधानी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है और जमकर राजनीतिक ड्रामेबाजी हो रही है.
इस बार BJP ने बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ा है. फ्री बिजली-पानी, यमुना के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया है. साथ ही साथ सभी दलों ने महिलाओं को आर्थिक मदद का वादा किया है.
Published On - Feb 08,2025 6:35 AM