Delhi Election Result 2025 in Hindi LIVE: दिल्ली में AAP पर ‘आपदा’, बीजेपी प्रचंड जीत की ओर

Delhi Election Result 2025 in Hindi LIVE: दिल्ली में AAP पर ‘आपदा’, बीजेपी प्रचंड जीत की ओर

Delhi Assembly Election Result 2025 LIVE Counting and Updates in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2020 की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम है. चुनाव के नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आज टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए. सबसे पहले अपडेट आपको यहीं पर मिलेगा.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 08 Feb 2025 11:59 AM (IST)

    Karawal Nagar Election Result: मोदी जी के नाम और काम का जादू चल गया- कपिल मिश्रा

    करावल नगर से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली वालों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. जिस दिन PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार मुझे भी दिल्ली की सेवा करने का अवसर दीजिए, उसी दिन से जमीन पर चुनाव पलट गया. मोदी जी के नाम और काम का जादू दिल्ली में चल रहा है. आज झूठ और लूट से दिल्ली की मुक्ति का दिन है.

  • 08 Feb 2025 11:54 AM (IST)

    Delhi Result Live Updates: बीजेपी प्रचंड जीत की ओर, झाड़ू के बिखरे तिनके

    दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है. उसकी लीड लगातार बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की है. उसका इस बार भी खाता खुलते नहीं दिखाई दे रहा है.

  • 08 Feb 2025 11:43 AM (IST)

    Delhi Election Result 2025: AAP शराब और पैसे में उलझ गई… अन्ना हजारे ने बोला हमला

    दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (आप) यह बात समझ में नहीं आई. वे शराब और पैसे में उलझ गए, इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच-सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं.”

  • 08 Feb 2025 11:37 AM (IST)

    Delhi Polls Result Live: पीएम मोदी आज शाम जाएंगे बीजेपी दफ्तर

    दिल्ली में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

  • 08 Feb 2025 11:32 AM (IST)

    Delhi Chunav Result: तिहाड़ जाएंगे केजरीवाल, सभी मॉडल फेल- योगेंद्र चंदोलिया

    बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को पीएम मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं. यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे. वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे. पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा.”

  • 08 Feb 2025 11:21 AM (IST)

    Delhi Election Result: केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी हारेंगे- वीरेंद्र सचदेवा

    भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम रुझानों का स्वागत करते हैं, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे. हमारा मानना ​​है कि लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है, जो चुनाव भाजपा के सुशासन बनाम आप के कुशासन पर केंद्रित था…आप के सभी बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी वे भ्रष्टाचार का चेहरा हैं और वे आज हार जाएंगे.”

  • 08 Feb 2025 11:15 AM (IST)

    New Delhi Seat: दिल्ली में बीजेपी बनाएगी सरकार…. संदीप दीक्षित ने स्वीकारी हार

    नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि वे (भाजपा) सरकार बनाएंगे… हमने मुद्दे उठाए, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं.”

  • 08 Feb 2025 11:01 AM (IST)

    Delhi Election Results Trends Updates: दिल्ली के लोग ‘प्रयोगात्मक’ राजनीति से तंग आ चुके थे- सुधांशु त्रिवेदी

    दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझानों पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में और भी बेहतर और निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है… दिल्ली के लोग ‘प्रयोगात्मक’ राजनीति से तंग आ चुके थे.”

  • 08 Feb 2025 10:59 AM (IST)

    गरीब जनता ने मोदी जी की गारंटी पर दिखाया भरोसा- सुधांशु त्रिवेदी

    रुझानों पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में और भी बेहतर और निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है. दिल्ली के लोग ‘प्रयोगात्मक’ राजनीति से तंग आ चुके थे. गरीब जनता को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है.

  • 08 Feb 2025 10:59 AM (IST)

    New Delhi Seat Live Updates: केजरीवाल फिर हुए पीछे

    नई दिल्ली सीट पर पल-पल आंकड़े बदल रहे हैं. यहां 6 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. अरविंद केजरीवाल 225 वोटों से पीछे हो गए हैं और बीजेपी के परवेश वर्मा ने बढ़त बना ली है.

  • 08 Feb 2025 10:54 AM (IST)

    Delhi Election Results: दिल्ली में जीत की तरफ बीजेपी, सचिवालय तक मची हलचल

    दिल्ली के रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय के आला अधिकारियों को तुरंत ऑफिस पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सरकारी दस्तावेज और डाटा प्रोटेक्ट करने के लिए कहा गया है.

  • 08 Feb 2025 10:43 AM (IST)

    Delhi Polls Result: मुझे नहीं पता… दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर बोलीं प्रियंका गांधी

    दिल्ली चुनाव परिणामों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणामों की जांच नहीं की है.

  • 08 Feb 2025 10:39 AM (IST)

    Delhi Election Results Trends: बीजेपी की संख्या इससे भी बेहतर होगी- मनोज तिवारी

    दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझानों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “रुझानों में बीजेपी काफी आगे चल रही है, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे, मुझे लगता है कि हमारी संख्या इससे भी बेहतर होगी. दिल्ली का हर वर्ग AAP से दूर हो चुका है. यह रुझानों में देखा जा सकता है. AAP की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार का यही कारण हैं कि उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है.”

  • 08 Feb 2025 10:30 AM (IST)

    10 सीटों पर बीजेपी की लीड दो हजार वोटों से भी कम, क्या दिल्ली में पलटेगी बाजी?

    दिल्ली में रुझान चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दिलचस्प आंकड़ा ये है कि बीजेपी की 10 सीटों पर बढ़त 2000 वोटों से भी कम है और अभी कई राउंड की काउंटिंग होना बाकी है.

  • 08 Feb 2025 10:21 AM (IST)

    Delhi Election Result: बीजेपी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू किया

    दिल्ली में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. इस बीच बीजेपी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी 42 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

  • 08 Feb 2025 10:17 AM (IST)

    Patparganj Assembly Seat Result Live: अवध ओझा ने बीजेपी उम्मीदवार से मिलाया हाथ

    पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर आप के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया. कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद हैं. पटपड़गंज सीट से आप के अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और भाजपा के रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं.

  • 08 Feb 2025 10:10 AM (IST)

    Delhi Chunav Result Live: दिल्ली में बदलने लगे नतीजे, तेजी से बढ़ने लगी AAP

    दिल्ली में रुझानों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की लीड धीरे-धीरे बढ़ने लग गई है. वह 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 42 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस का कहीं खाता खुलता नहीं दिखाई दे रहा है.

  • 08 Feb 2025 10:06 AM (IST)

    मिल्कीपुर में 6 दौर की गिनती पूरी

    मिल्कीपुर सीट पर छठे दौर की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 17047 वोटों आगे चल रहे हैं.

  • 08 Feb 2025 09:56 AM (IST)

    Kalkaji Assembly Constituency Result: आतिशी को विदाई देंगे- रमेश बिधूड़ी

    कालकाजी विधानसभा सीट से शुरुआती आधिकारिक रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ”केजरीवाल दो बार जीते क्योंकि उन्होंने मुफ्त चीजें बांटी और झूठे वादे किए, लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी पोल खुल गई. अगर कालकाजी के लोग विकास चाहते हैं, तो वे आतिशी को विदाई देंगे. यह बढ़त (कालकाजी से) कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद है. केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया. मेरा मानना ​​है कि आपदा खत्म हो रही है और भाजपा सत्ता में आएगी. हम यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं, सीएम जैसे किसी पद के लिए नहीं.”

  • 08 Feb 2025 09:53 AM (IST)

    Delhi Result Updates: बीजेपी 37, आप 20 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. अब तक 57 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं.

  • 08 Feb 2025 09:51 AM (IST)

    Delhi Result Live: पहली बार केजरीवाल और सिसोदिया का कमबैक

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बार नई दिल्ली सीट से आगे निकले हैं. दो राउंड की वोटों की गिनती के बाद वह 254 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया ने भी कमबैक किया है.

  • 08 Feb 2025 09:47 AM (IST)

    Delhi BJP CM Face: कौन होगा बीजेपी का सीएम? वीरेंद्र सचदेवा ने बताया

    दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, ‘केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा (सीएम का चेहरा). यह मुद्दा हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता. जो (आप) लोगों को धोखा देंगे, जनता उनका ऐसे ही (हार) हाल करेगी.”

  • 08 Feb 2025 09:38 AM (IST)

    Delhi Result: Updates: और लड़ो आपस में… उमर अब्दुल्ला का AAP पर हमला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि और लड़ो आपस में.

  • 08 Feb 2025 09:33 AM (IST)

    Delhi Result: रुझानों में बीजेपी की हाफ सेंचुरी

    भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में 50 सेंचुरी मार ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी की लीड लगातार कम होती जा रही है. वह 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर ही बढ़त बनाए हुए है.

  • 08 Feb 2025 09:25 AM (IST)

    Delhi Election Result Live: बीजेपी 19 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझानों में बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. पार्टी 19 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 5 पर बढ़त बनाए हुए है. अब तक 24 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

  • 08 Feb 2025 09:18 AM (IST)

    Delhi Muslim Seat: मुस्लिम इलाकों में बीजेपी ने दिखाया दम, 12 में से 7 सीटों पर आगे

    दिल्ली के शुरुआती रुझानों में चौंकाने वाली स्थिति सामने आ रही है. मुस्लिम इलाकों में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 12 इलाकों में से 7 सीटों पर भगवा पार्टी का परचम लहराता हुआ दिखाई दे रहा है.

  • 08 Feb 2025 09:11 AM (IST)

    Delhi Result: बीजेपी 6, आप 2 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

  • 08 Feb 2025 09:07 AM (IST)

    Delhi Election Result: बाबरपुर से गोपाल राय और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे

    दिल्ली में शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार हो गई है. वहीं, केजरीवाल टीम ध्वस्त होते दिखाई दे रही है. सिर्फ दो सीटों पर टीम के सदस्य आगे चल रहे हैं. बाबरपुर सीट से गोपाल राय और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज ने बढ़त बनाई हुई है.

  • 08 Feb 2025 09:01 AM (IST)

    दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान आए, बीजेपी बहुमत के पार

    दिल्ली में सभी 70 सीटों का रुझान सामने आया है, जिसमें बीजेपी 39 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी 29 सीटों से आगे चल रही है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी पीछे चल रही हैं. इस सीटों पर बीजेपी आगे हैं. कांग्रेस ने 2 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

  • 08 Feb 2025 08:54 AM (IST)

    Kalkaji Seat Result: वोटिंग की गिनती शुरू होते ही रमेश बिधूड़ी ने की पूजा-अर्चना

    दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू होने के बाद कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी इस सीट से आप उम्मीदवार हैं, अलका लांबा कालकाजी सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

  • 08 Feb 2025 08:50 AM (IST)

    BJP Majority in Delhi: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत

    दिल्ली में शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम ध्वस्त हो गई है. वह पीछे चल रही है. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन फिर से निराशाजनक देखने को मिल रहा है.

  • 08 Feb 2025 08:42 AM (IST)

    Delhi Result Live: रुझानों में बहुमत के करीब बीजेपी, केजरीवाल-सिसोदिया पीछे

    दिल्ली में शुरुआती रुझानों में चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच रही है. वह 31 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि आप 20 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

  • 08 Feb 2025 08:38 AM (IST)

    BJP leading in Delhi: बीजेपी 2 सीटों पर आगे- चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है.

  • 08 Feb 2025 08:34 AM (IST)

    Delhi Chunav Result: दिल्ली चुनाव के बीच कुमार विश्वास का ट्वीट

    दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच कुमार विश्वास ने प्रपोज डे पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया.’