Delhi CM Oath ceremony Live: आतिशी आज बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, शाम 4.30 बजे लेंगी शपथ

Delhi CM Oath ceremony Live: आतिशी आज बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, शाम 4.30 बजे लेंगी शपथ

दिल्ली को आज नया सीएम मिल जाएगा. आतिशी ​​​​​आज दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित कई नेता शामिल होंगे.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 21 Sep 2024 03:50 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची आतिशी

    मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची आतिशी. राजनिवास में शपथग्रहण से पहले आतिशी और सभी कैबिनेट मंत्री की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो रही है.

  • 21 Sep 2024 03:43 PM (IST)

    टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता

    बांग्लादेश ने 124 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. आर अश्विन ने मोमिनुल हक को आउट किया. मोमिनुल हक 24 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

  • 21 Sep 2024 03:18 PM (IST)

    सीएम पद की शपथ लेने से पहले केजरीवाल से मिलने जाएंगी आतिशी

    दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने से पहले आतिशी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जाएंगी. उनके साथ सारे कैबिनेट मंत्री भी पूर्व सीएम के आवास जाएंगे और मुलाकात करेंगे.

  • 21 Sep 2024 03:08 PM (IST)

    आतिशी के साथ ये 5 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

    आतिशी के साथ जो पांच विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत का नाम शामिल है. मुकेश अहलावत को आतिशी की कैबिनेट में पहली बार जगह मिली है.

आतिशी आज अब से कुछ देर बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी. शाम साढ़े चार बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके साथ ही वह दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन जाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल, सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई नेता शामिल होंगे. आतिशी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के पांच विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं. अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए आतिशी के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें सभी विधायकों ने आतिशी के नाम पर मुहर लगाई. आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

आतिशी के साथ जो पांच विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत का नाम शामिल है. इनमें से राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन निवर्तमान केजरीवाल सरकार में मंत्री हैंजबकि मुकेश अहलावत को पहली बार मंत्री बनाया जा रहा है. अहलावत को आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद की जगह कैबिनेट में जगह मिली है. आनंद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. वे केजरीवाल कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री थे. आतिशी के शपथ ग्रहण से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहिए…

Published On - Sep 21,2024 3:05 PM