Delhi Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट, बोले- NDA 400 पार करेगी

Delhi Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट, बोले- NDA 400 पार करेगी

बीजेपी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है और वह दिल्ली में अकेले मौजूदा सांसद हैं, जिन्हें पार्टी ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 May 2024 08:04 AM (IST)

    पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मतदान किया

    पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए. यही हमारी ताकत है, यही हमारा लोकतंत्र है. सरकार ने पिछले 10 साल में विकास के लिए काम किया है.

  • 25 May 2024 08:00 AM (IST)

    बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने डाला वोट, बोले- हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे

    दिल्ली: चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं. चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे.

  • 25 May 2024 07:52 AM (IST)

    हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया, बोले- NDA 400 पार करेगी

    दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार का मुद्दा 2047 में भारत को विकसित देखना है, इस बार का मुद्दा भारत की सीमाओं को सुरक्षित देखने का है. एनडीए 400 पार करेगी. कांग्रेस की अपनी 44 सीटें बचा पाना मुश्किल लग रहा है.

  • 25 May 2024 07:44 AM (IST)

    बांसुरी स्वराज ने मतदान किया

    नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने मतदान किया. बांसुरी यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

  • 25 May 2024 07:41 AM (IST)

    दिल्ली में मतदान जारी, जयशंकर ने डाला वोट, मिला ये सर्टिफिकेट

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मतदान किया. उन्हें इस बूथ पर फर्स्ट वोटर का सर्टिफिकेट मिला. उन्होंने कहा कि हमने अभी वोट किया है. हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है. इससे पहले वो किसी और बूछ पर चले गए थे, जहां उनका वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं था.

  • 25 May 2024 07:26 AM (IST)

    20 मिनट तक लाइन में लगे रहे जयशंकर, नहीं डाल पाए वोट

    विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली में बिना वोट डाले वापस लौट गए. 20 मिनट तक लाइन में लगे रहे. बाद में पता चला कि वोटिंग लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है. जयशंकर तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय में अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे. मगर दोनों का नाम सूची में नहीं था.

  • 25 May 2024 07:14 AM (IST)

    बांसुरी स्वराज ने की लोगों सो वोट देने की अपील

    नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी.

  • 25 May 2024 07:10 AM (IST)

    हर वोट मायने रखता है, मतदान जरूर करें- पीएम मोदी

    छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. हर वोट मायने रखता है.

  • 25 May 2024 06:59 AM (IST)

    हमारा गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगा- जयराम रमेश

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. पहले 2 चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दक्षिण में बीजेपी साफ और उत्तर में हाफ, इसलिए 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा और 4 तारीख को देश उन्हें (पीएम मोदी) अलविदा कह देगा. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगा.

  • 25 May 2024 06:22 AM (IST)

    नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना

    नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की.आम आदमी पार्टी ने यहां से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.

  • 25 May 2024 05:10 AM (IST)

    बीजेपी और इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर

    दिल्ली में 7 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. इस बार यहां बीजेपी और इंडिया गठबंधन (आम आदमी पार्टी और कांग्रेस) में सीधी टक्कर है. इसमें दिल्ली की 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस मैदान में है. वहीं बीजेपी सभी सात सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने के लिए 6 सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है, जबकि एक सीट पर निवर्तमान सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है.

देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन के घटकों के बीच सीट को लेकर बनी सहमति के तहत आम आदमी पार्टी (आप) चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह पहला लोकसभा चुनाव है जब आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.

आप ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Published On - May 25,2024 5:02 AM