Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अभी तक 10% से भी कम मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अभी तक 10% से भी कम मतदान

छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इन आठ सीटों में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज लोकसभा सीटें शामिल हैं. सीवान से जहां शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय ताल ठोंक रही हैं तो वहीं शिवहर से लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 May 2024 08:55 AM (IST)

    शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता- लवली आनंद

    बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद ने कहा कि ‘शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता है. शिवहर के लोगों ने आनंद मोहन को पहले भी दो बार यहां से सांसद बनाया था. इस बार भी यहां की जनता हमारे साथ है. ‘

  • 25 May 2024 07:58 AM (IST)

    इस बार नेता नहीं, एक सेवक की जरूरत है- हिना शहाब

    सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब ने कहा “मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक ‘सेवक’ की जरूरत है. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.” . हिना शहाब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं.

  • 25 May 2024 07:53 AM (IST)

    मोतिहारी में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बूथ के बाहर लगी कतार

    मोतिहारी में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं. मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    Bihar Latest News

  • 25 May 2024 07:47 AM (IST)

    शिवहर: मतदाताओं में उत्साह, बूथ के बाहर लगी कतारें

    शिवहर जिले में मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह है. सुबह सात बजे से ही बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. जिले के बूथ नंबर 51 और 52 नंबर का दृश्य.

    Bihar News (11)

  • 25 May 2024 07:09 AM (IST)

    पूर्वी चंपारण: जिला नियंत्रण कक्ष से वोटिंग पर रखी जाएगी नजर

  • 25 May 2024 06:43 AM (IST)

    14,872 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

    चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की आठ सीटों पर सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए जाने के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 17846 बैलेट यूनिट, 17846 कंट्रोल यूनिट और 19334 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है. इन आठ सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,49,32,165 है, जिनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला, जबकि 428 थर्ड जेंडर के हैं. कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 31,49,316 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,12,496 मतदाता हैं.

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर 25 मई यानि आज वोटिंग सुबह सात बजे से हो रही है. जिन आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल हैं. इन लोकसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. प्रदेश की इन आठ सीटों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन आठ सीटों पर सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए जाने के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 17846 बैलेट यूनिट, 17846 कंट्रोल यूनिट और 19334 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है. इन आठ सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,49,32,165 है, जिनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला, जबकि 428 थर्ड जेंडर के हैं. कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 31,49,316 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,12,496 मतदाता हैं.

सबसे अधिक गोपालगंज सीट पर वोटर

मतदान के दौरान 1,42,568 विकलांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,04,873 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जानकारी में कहा गया है कि इन आठ सीटों में से गोपालगंज में सबसे अधिक 20,27,054 मतदाता हैं, जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 17,59,234 मतदाता हैं. इसके अनुसार, इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और 08 महिला हैं.

किस सीट से कौन प्रत्याशी मौदान में

शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं. सीवान से मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब किस्मत आजमा रही हैं. वैशाली सीट पर बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ताल ठोक रहे हैं. बात सीवान की करें तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. हिना शहाब के निर्दलीय लड़ने से एनडीए और इंडिया गठबंधन का समीकरण बिगड़ रहा है. महाराजगंज सीट पर एनडीए के बीजेपी कैंडिडेट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है.

Published On - May 25,2024 6:00 AM