गजब! वोटर जिंदा और पते पर मौजूद, फिर भी लिस्ट से कट गए नाम, जानें सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की जमीनी हकीकत

गजब! वोटर जिंदा और पते पर मौजूद, फिर भी लिस्ट से कट गए नाम, जानें सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की जमीनी हकीकत

टीवी 9 भारतवर्ष की टीम सीलमपुर विधानसभा के न्यू उस्मानपुर इलाके के ब्लॉक 2 पहुंची. इस दौरान पता चला कि एक ही परिवार के 5 लोगों के नाम बिना उन्हें जानकारी दिए काट दिए गए. परिवार के लोगों ने बताया कि वो लोग सालों से यहां रहते हैं और हर बार वोट डालते हैं, लेकिन चुनाव आयोग की मतदाता सूची के मुताबिक इन लोगों ने अपना पता छोड़ दिया है और कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं.