दिल्ली में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर ने किया अपराध, पुलिस ने लिया एक्शन

दिल्ली में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर ने किया अपराध, पुलिस ने लिया एक्शन

दिल्ली में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी के ट्यूशन टीचर ने अपराध को अंजाम दिया. छात्रा ने बताया कि टीचर साल 2022 से उसको ट्यूशन पढ़ा रहा है. छात्रा के मुताबिक, जब वो आठवीं क्लास में थी तब से वह उसके साथ कई बार बलात्कार की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने अब इस मामले में एक्शन लिया है.

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बलात्कार का मामला पेश आया है. इस केस में एक ट्यूशन टीचर ने ही अपनी स्टूडेंट के साथ अपराध को न सिर्फ अंजाम दिया बल्कि छात्रा को डराने-धमकाने का भी काम किया. इसी के बाद अब पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है.

दिल्ली के सीआर पार्क थाने इलाके में एक 15 साल की नाबालिग छात्र के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा ने बलात्कार का आरोप अपने ट्यूशन टीचर पर लगाया है, साथ ही कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

पीड़िता ने की शिकायत

नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि यह ट्यूशन टीचर उसको 2022 से ट्यूशन पढ़ा रहा है. छात्रा के मुताबिक, जब वो आठवीं क्लास में थी तब से वह उसके साथ कई बार बलात्कार की वारदात को अंजाम दे चुका है. पीड़िता ने आरोप लगाया की आरोपी उसके साथ मारपीट करता था, उसको ब्लैकमेल करता था और उसके पेरेंट्स के खिलाफ लगातार उसको भड़काता था.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसको इस बात की धमकी देता था कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके साथ और ज्यादा बर्बरता पूर्ण व्यवहार करेगा. इस डर और दशहत के चलते नाबालिग छात्रा ने किसी को कुछ बताने की हिम्मत नहीं की, लेकिन अब उस ने इस अपराध के खिलाफ कदम उठाया है और मामले की शिकायत की है.

पुलिस ने लिया एक्शन

दिल्ली पुलिस को इस मामले में 26 फरवरी को शिकायत मिली थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी टीचर का नाम अरुणव पाल बताया गया है और पुलिस ने फौरन उसको गिरफ्तार कर लिया है.

9 साल की बच्ची से अपराध

दिल्ली में 26 फरवरी को सिर्फ एक ही मामला सामने नहीं आया, बल्कि एक 9 साल की बच्ची के साथ अपराध भी सामने आया है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक नाबालिग ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार को हुई जब तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता स्कूल से घर लौटी और उसी के बाद खेलने के लिए बाहर चली गई. इसी के बाद उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे लड़की की मां को सूचना मिली कि उनकी बेटी सड़क पर रो रही है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर बच्ची ने कहा कि एक नाबालिग ने उसके साथ बलात्कार किया है. पीड़िता की दादी ने तुरंत पुलिस को फोन किया और गोविंदपुरी पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई. एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले में जांच शुरू कर दी गई है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया है. अपराध शाखा की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. साथ ही आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया गया है और उसे निगरानी गृह भेज दिया गया है.