दिल्ली के मीट की इन दुकानों पर लगेंगे ताले, पर्यावरण मंत्री सिरसा ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली के मीट की इन दुकानों पर लगेंगे ताले, पर्यावरण मंत्री सिरसा ने किया बड़ा ऐलान

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 500 गज में निर्माण करने वाले एक बिल्डर को अपने यहां एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग डिवाइस लगाना होगा जो कि सीधा हेडक्वार्टर से कनेक्टेड होगा. निर्माण के दौरान होने वाले प्रदूषण का लेवल जैसे ही बढ़ेगा और बिल्डर को चेतावनी दी जाएगी.

देश की राजधानी में रेखा गुप्ता की अगुआई में नई सरकार का गठन होने के बाद ताबड़तोड़ फैसले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विकसित और प्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में राजधानी के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को प्रशासन के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले अवैध प्रतिष्ठान फिर चाहे वो मीट की दुकान हो, शराब की दुकान हो या फिर कुछ और सभी जगह से अतिक्रमण हटेगा.

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसके लिए आज एक टास्क फोर्स बनाया गया है. इस पर कार्रवाई के लिए आज से ही काम शुरू हो जाएगा. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जो लोग कहीं भी मीट की दुकान खोल देते हैं, न वो गुरुद्वारा देखते हैं, न स्कूल देखते हैं और न ही मंदिर देखते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गैरकानूनी तरीके से मांस बेचने वालों पर एक्शन

दरअसल पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अहम बैठक ली है. इस बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी, कोई भी अवैध एक्टिविटी दिल्ली में नहीं होगी. सिरसा ने कहा कि मीट से कोई दिक्कत नहीं है, इलीगल काम से दिक्कत है. धर्म की आड़ में कोई गलत काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से मांस बेचने वालों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. निर्देश को न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हर निर्माण कार्य पर हमारी नजर: सिरसा

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुस्तफाबाद हादसे पर कहा कि दिल्ली में 500 गज से ऊपर हो रही हर निर्माण कार्यों पर नजर रखी जाएगी. उसके प्रदूषण का रियल टाइम डेटा मॉनीटर किया जाएगा. 500 गज में निर्माण करने वाले एक बिल्डर को अपने यहां एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग डिवाइस लगाना होगा जो कि सीधा हेडक्वार्टर से कनेक्टेड होगा. कंस्ट्रक्शन के दौरान होने वाले प्रदूषण का लेवल जैसे ही बढ़ेगा और बिल्डर को चेतावनी दी जाएगी.