मां ने की दूसरी शादी, दो बच्चियों को मंदिर में छोड़कर भागा पिता…रो रही थीं मासूम तो पुजारी ने क्या किया?

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पिता अपनी दो मासूम बच्चियों को मंदिर परिसर में छोड़कर फरार हो गया. बच्चियों की मां ने पहले ही दूसरी शादी कर ली थी. अब उनके पिता भी उन्हें मंदिर में छोड़कर चले गए. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वह अपनी बच्चियों को रोजाना यहां छोड़कर जाता था और लौट आता था. लेकिन इस बार बच्चियों का पिता नहीं लौटा.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शराबी पिता अपनी दो मासूम बच्चियों को मंदिर के सामने पेड़ के नीचे छोड़कर फरार हो गया. जब मंदिर के पुजारी ने बच्चियों को भूखे-प्यासे मंदिर के बरगद के पेड़ के नीचे रोते बिलखते बैठे हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने ले गई, जहां दोनों बच्चियों को खाना खिलाया गया और फिर उन्हें सखी सेंटर पहुंचा दिया गया.
दरअसल, ये पूरा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाला एक शराबी पिता अपने दो मासूम बच्चियों की परवरिश नहीं कर पा रहा था. उसने अपनी दो मासूम बच्चियों, जिनमें में से एक की उम्र 3 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 8 साल है. दोनों को रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गया. वह पहले दोनों को रोज मंदिर के पास छोड़कर जाता और शाम को खाना लेकर आता था. लेकिन बुधवार की रात 9 बजे उनका पिता दोनों बच्चियों को छोड़कर गया और फिर नहीं लौटा.
मां ने कर ली दूसरी शादी
बच्चियों को पेड़ के नीचे रोते-बिलखते देख मंदिर के पुजारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम रुद्री महादेव मंदिर पहुंचकर दोनों बच्चियों को अपने साथ लेकर थाना आ गई, जिसके बाद भूखी-प्यासी बच्चियों को पहले खाना खिलाया गया. फिर उनके पिता के बारे में बच्चियों से जानकारी ली गई. रुद्री पुलिस ने बताया कि दो बच्चियां को उनका पिता मंदिर में छोड़कर चला गया. उन्होंने बताया कि उनकी मां भी नहीं है. उनकी मां ने किसी और से दूसरी शादी कर ली थी और उन्हें छोड़कर चली गई थी.
सखी सेंटर भेजी गईं दोनों बच्चियां
अब दोनों बच्चियों को महिला बाल विभाग के सखी सेंटर भेजा गया है, जहां दोनों बच्चियां प्रशासन की देख रेख में हैं. पुलिस का कहना है कि बच्चियों के पिता की तलाश की जा रही है. वहीं बूढ़ा देव मंदिर के पुजारी भुनुराम ध्रुव बताते हैं कि दोनो बच्चियां रोजाना मंदिर के सामने आकर बैठे रहते हैं. उसके पिता नशे में रहते हैं, जिसके कारण बच्चों की परवरिश नहीं कर पाते.
मंदिर में रखने पर भड़क उठा था पिता
पुजारी ने आगे बताया कि दोनों बच्चियां मंदिर के सामने पेड़ के पास बैठकर खेलती-रहती थीं. उन्हें भूख लगने पर पुजारी खाना दे देते थे. कुछ दिन पहले जब उसके पिता नहीं आए तो बच्चियों को मंदिर में रख लिया था. लेकिन जब उसके पिता वापस आए तो पुजारी पर भड़क उठे थे. पिता ने बच्चियों को मंदिर में रखने पर लड़ाई- झगड़ा किया था. इसलिए दोबारा पुजारी ने बच्चियों को अपने पास नहीं रखा. बुधवार की रात जब बच्चियों के पिता नही आए तो पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बच्चियों को पुलिस अपने साथ ले गई.
रिपोर्ट- सूरज साहू, धमतरी