खाली हाथ आए और 20 लाख झोले में भर ले गए… दुमका में दिनदहाड़े बैंक में डकैती का Video
झारखंड के दुमका में दिनदहाड़े लूट की एक घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के हंसडीहा में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने इंडियन बैंक को निशाना बनाते हुए बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए.
झारखंड के दुमका से दिनदहाड़े लूट का एक मामला सामने आया. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के हंसडीहा में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने इंडियन बैंक को निशाना बनाते हुए बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए.
बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक सभी देवघर की ओर निकले थे. मामले की सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ के साथ-साथ दुमका के एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में कर रही है.
झारखंड और बिहार की सीमा से सटा है बैंक
जिस इंडियन बैंक के ब्रांच को हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाया गया है वह झारखंड और बिहार की सीमा के पास है. इस स्थान से झारखंड का देवघर दुमका, गोड्डा और बिहार का बांका जिला की यहां से लगभग सामान्य दूरी है. बैंक लूट की घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दुमका जिले के हंसीडीहा थाना शहर के बीचों-बीच स्थित इंडियन बैंक को आज दोपहर लगभग पांच की संख्या में पहुंचे हथियारों से लैस अपराधियों ने निशाना बनाया.
हथियारों के दम पर की लूट
इल लोगों ने पहले बैंक के अंदर प्रवेश किया फिर हथियारों के दम पर सभी बैंक कर्मियों को कब्जे में ले लिया, उसके बाद बैंक में मौजूद लगभग 20 लाख रुपए को लूटने के बाद सभी वहां से फरार हो गए. अपराधियों द्वारा की गई बैंक लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फिलहाल जरमुंडी एसडीपीओ के साथ-साथ हंसडीहा थाने की पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है.